अलवर.भिवाड़ी में आए दिन फर्जी फर्म बनाकर करोड़ों टैक्स चोरी के मामले सामने आते हैं. हाल ही में स्टेट जीएसटी भिवाड़ी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महेश इंटरप्राइजेज के नाम से चलने वाली एक फर्जी फर्म पर कार्रवाई की. यह फर्म भिवाड़ी में जिस फ्लैट पर रजिस्टर्ड थी. उस जगह पर ना तो कोई फ्लैट था ना ही कोई ऑफिस था. उस पते पर अभी निर्माण कार्य चल रहा है. साथ ही, फर्म तेल, खली, आयल सीड बेचने व खरीदने का काम करती है. यह पूरा कारोबार केवल कागजों पर होता है. फर्जी तरह से बिल लेकर इनपुट लेने का खेल चलता है. जांच अधिकारियों ने कहा कि मनोज कुमार नाम के व्यक्ति पर यह फर्म रजिस्टर्ड है.
फर्म ने अपना टर्नओवर 32 करोड़ रुपये दिखाया था. साथ ही, 4.72 करोड़ का इनपुट भी कंपनी की ओर से फाइल किया गया. हालांकि, अभी इनपुट केंद्रीय जीएसटी विभाग की तरफ से जारी नहीं किया गया है. ऐसे में स्टेट जीएसटी टीम की तरफ से मामले की जानकारी बुधवार को सेंट्रल जीएसटी को दी जाएगी. इसके बाद इस फर्म का रजिस्ट्रेशन कैंसिल कराया जा सके. जांच अधिकारियों ने कहा कि भिवाड़ी में आए दिन फर्जी फर्म पर इनपुट लेने के मामले सामने आते हैं. पहले भी कई बड़ी काईवाई को अंजाम दिया जा चुका है. राजस्थान में अब तक की स्टेट जीएसटी की सबसे बड़ी कार्रवाई बीते साल भिवाड़ी में हुई.