अलवर. जिले के बेटे ने एक बार फिर से पूरे देश में अलवर का मान बढ़ाया है. श्रीनगर में सीआरपीएफ (CRPF) के जवानों ने ऑपरेशन के दौरान लश्कर के टॉप कमांडर को मार गिराया है.
पढ़ेंःबूंदीः जनसुनवाई चढ़ी हंगामें की भेंट, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा और जिला कलेक्टर के खिलाफ लगाए नारे
इस ऑपरेशन में अलवर के मुंडावर के भीखवास गांव निवासी सत्येंद्र यादव भी शामिल थे. इस ऑपरेशन के दौरान उनके कंधे पर गोली लग गई है. उनका कश्मीर बेस अस्पताल में इलाज चल रहा है. अभी उनकी स्थिति खतरे से बाहर है.
अलवर के लाल ने श्रीनगर में दो आतंकियों को किया ढेर अलवर के युवा बड़ी संख्या में सेना में देश की रक्षा कर रहे हैं. अलवर के मुंडावर के सत्येंद्र ने श्रीनगर में आतंकियों से मुकाबला करते हुए उन को धूल चटाई. इस दौरान लश्कर के दो आतंकियों को मार गिराया. सत्येंद्र सीआरपीएफ के वल्ली क्यूएटी सहायक कमांडेंट पद पर तैनात हैं.
सीआरपीएफ के पीआरओ अभिराम ने बताया कि सुरक्षा बलों ने श्रीनगर के मलूरा परिंपुरा इलाके से लश्कर के कमांडर अबरार को गिरफ्तार किया. उसने पूछताछ में बताया कि जहां वो छिपा हुआ था वहां एके-47 राइफल और हथियार रखे हुए हैं. सुरक्षा बल की टीम घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन पहले से अबरार का एक साथी वहां छिपा हुआ था.
भारतीय सेना के जवानों को इसकी कोई जानकारी नहीं थी. आतंकी ने सुरक्षा बलों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस दौरान क्विक एक्शन टीम में तैनात सत्येंद्र के कंधे पर गोली लग गई. सुरक्षा बलों ने छिपे आतंकी को भी मार गिराया है. सत्येंद्र इससे पहले भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और राजस्थान के वीवीआईपी सुरक्षा में तैनात रह चुके हैं.
पढ़ेंःनिर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुड़ला को मिली 'वाई प्लस श्रेणी' सुरक्षा, मिली थी जान से मारने की धमकी
घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार जन थोड़े परेशान हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि सत्येंद्र की हालत खतरे से बाहर है. वो बिल्कुल ठीक है. उसका इलाज श्रीनगर के अस्पताल में चल रहा है. सत्येंद्र के साथियों ने एक वीडियो बनाकर परिजनों तक भेजा जिसमें सत्येंद्र बिल्कुल ठीक होने की बात कह रहा है.