अलवर.सरकारी आंकड़ों में फेरबदल करके प्रशासन कोरोना का प्रभाव कम दिखाने का प्रयास कर रहा है, लेकिन असल में हालात खराब है. लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. साथ ही लगातार लोगों की कोरोना से जान जा रही है. शुक्रवार को अलवर में 805 नए मामले सामने आए, सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज अलवर शहर में मिले.
शुक्रवार को कोरोना से 22 लोगों की मौत के मामले भी सामने आए. लगातार लोगों की जा रही जान ने सभी को परेशान कर दिया है. कोरोना का संक्रमण कई गुना तेजी से फैल रहा है. हॉस्पिटल में बेड फुल होने लगी है. अन्य जिलों और राज्यों को ऑक्सीजन सप्लाई करने वाले अलवर जिले में ऑक्सीजन की कमी होने लगी है. निजी अस्पताल लगातार मरीजों को भर्ती करने से बच रहे हैं. सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन का बेहतर फ्लो नहीं होने के कारण मरीजों को दिक्कत आ रही है.
प्रशासन कोरोना का प्रभाव कम दिखाने का प्रयास कर रहा है, लेकिन सच यह है कि कोरोना के मरीजों के संक्रमण की गंभीरता बढ़ रही है. शुक्रवार को जिले में 805 नए मरीज मिले, जबकि 22 लोगों की मौत हुई. एक दिन में ऑक्सीजन सपोर्ट पर अब तक के सर्वाधिक 655 और वेंटीलेटर पर 88 मरीज भर्ती रहे. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 9621 रही, जबकि 1123 मरीजों को एक दिन में डिस्चार्ज किया गया है. डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में 1038 और डेडिकेटेड कोविड हैल्थ सेंटर में 101 मरीज भर्ती रहे. इनमें से 151 मरीज आईसीयू और 248 आइसोलेशन बैड पर भर्ती हैं, जबकि 8479 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं.