अलवर. अर्बन कोऑपरेटिव बैंक प्रबंधक द्वारा नोटबंदी के दौरान धोखाधड़ी हुई थी. ऐसे में धोखाधड़ी के बाद से बैंक के उपभोक्ताओं की रकम निकासी पर 1 लाख रुपये का प्रतिबंध लगाया गया था. जिसके बाद सोमवार को उपभोक्ताओं ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. साथ ही जल्द से जल्द राशि क्लेम दिलाने की मांग भी की.
अलवर अर्बन बैंक खाताधारक संघर्ष समिति के संयोजक ने बताया कि 8 हजार 500 खाताधारकों को साढ़े 3 वर्ष संघर्ष के बाद आरबीआई ने इस बैंक में बीमा कवर के अधिकतम 1 लाख रुपये के स्वीकृत करके इस बैंक में राशि जमा कर दी है. इसलिए 3 महीने में यह राशि मिलनी चाहिए.