अलवर. हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही बर्फबारी का असर अब अलवर में नजर आने लगा है. जिले में लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं सर्दी बढ़ने से बुजुर्ग बच्चों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
जिले में शुक्रवार को दिन भर बादल छाए रहे और ठंडी हवा चली. सुबह और शाम के तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अधिकारियों की माने तो आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी. ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं. शुक्रवार के तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 14 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया गया है. इसका असर लोगों के रहन-सहन पर भी नजर आने लगा है. बाजारों में गर्म कपड़ों की खरीदारी में बढ़ोतरी हुई है.