राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना काल में दिखने लगे पंचायच चुनाव के रंग, प्रत्याशी सड़क पर दंडोति लगाकर मांग रहा वोट - राजस्थान पंचायत चुनाव

वैसे तो चुनाव में आपने चुनाव प्रचार के कई तरह के तरीके देखे होंगे. लोकप्रियता के लिए लोग अलग-अलग तरह के हथकंडे अपनाते हैं. लेकिन अलवर में चल रहे पंचायत चुनाव के दौरान रूपबास ग्राम पंचायत के सरपंच प्रत्याशी विजयपाल मीणा गांव की सड़कों पर बाल्टी लेकर दंडोति लगाते हुए अनोखे तरीके से चुनाव प्रचार कर रहे हैं. ऐसे में विजयपाल आसपास क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गए हैं.

अलवर की खबर,  अलवर लेटेस्ट न्यूज,  alwar latest news,  rajasthan latest hindi news
एक प्रत्याशी ऐसा जो सड़क पर बाल्टी लेकर दंडोति लगाकर मांग रहा है वोट

By

Published : Sep 24, 2020, 10:43 AM IST

अलवर.जिले में पंचायत चुनाव की हलचल तेज हो गई है. लगातार प्रत्याशी चुनाव प्रचार कर रहे हैं. पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया बुधवार को हुई. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग चुनाव प्रचार करने के लिए अलग-अलग तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. अलवर की भूगोल रूपबास ग्राम पंचायत में सरपंच पद से चुनाव लड़ रहे विजयपाल मीणा भी इन दिनों अनोखे अंदाज में अपना चुनाव प्रचार कर रहे हैं और लोगों से वोट मांग रहे हैं.

एक प्रत्याशी ऐसा जो सड़क पर बाल्टी लेकर दंडोति लगाकर मांग रहा है वोट

पीतांबर वस्त्र पहने हुए विजयपाल सड़कों पर बाल्टी लेकर दंडोति लगा रहे हैं. उनको देखने के लिए लोग गांव में इकट्ठा होते हैं. एक बार देखने पर विजयपाल किसी धार्मिक साधु की तरह नजर आएगा. उनका यही अंदाज लोगों से उनको अलग कर रहा है. विजयपाल को देखकर धार्मिक यात्रा या परिक्रमा की याद आती है. लेकिन यह कोई धार्मिक यात्रा नहीं उनकी लोकतंत्र के लिए गांव की सत्ता तक पहुंचने की यात्रा है.

इस दौरान विजयपाल लगातार लोगों को विकास के नाम पर जागरूक भी कर रहे हैं. वहीं वोट की अपील भी करते हुए नजर आते हैं. रूपबास में पानी की किल्लत गांव की बदहाल सड़कें नालिया लंबे समय से परेशानी बनी हुई है. विजयपाल लोगों से इन समस्याओं से छुटकारा दिलाने की बात कहते हुए सोशल डिस्टेंसिंग मास का उपयोग करने के लिए कहते हैं. बता दें कि इस क्षेत्र में 3 अक्टूबर को मतदान होना है.

विजयपाल मीणा चुनाव लड़ कर लोगों को बिजली पानी और सड़कों की समस्या का समाधान कराने के साथ ही शिक्षा और रोजगार उपलब्ध कराने की भी बात कह रहे हैं. विजयपाल ने कहा कि आजकल धनबल के प्रयोग के चलते लोग उम्मीदवार को वोट नहीं करते हैं, इसलिए लोगों को जागरूक करने के लिए वो खुद परिक्रमा करके दंडोति ( दंडवत ) लगा रहे हैं.

यह भी पढ़ें:भीलवाड़ाः मांडल और आसींद में पंचायत राज चुनाव के द्वितीय चरण में 500 प्रत्याशी है आमने-सामने

गांव में योग्य उम्मीदवार जितने पर सरपंच गांव का विकास करवा सकता है. मूलभूत सुविधाओं के साथ शिक्षा रोजगार सहित कई ऐसे मुद्दे जो आम जनता से जुड़े हुए हैं. उन पर विजयपाल लोगों से बात करते हुए भी नजर आते हैं. रूपबास ग्राम पंचायत में 3 अक्टूबर को मतदान होना है. उसके लिए नामांकन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. विजयपाल अपने गांव के अलावा आसपास क्षेत्र में भी चर्चा का विषय बने हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details