अलवर.जिले में पंचायत चुनाव की हलचल तेज हो गई है. लगातार प्रत्याशी चुनाव प्रचार कर रहे हैं. पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया बुधवार को हुई. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग चुनाव प्रचार करने के लिए अलग-अलग तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. अलवर की भूगोल रूपबास ग्राम पंचायत में सरपंच पद से चुनाव लड़ रहे विजयपाल मीणा भी इन दिनों अनोखे अंदाज में अपना चुनाव प्रचार कर रहे हैं और लोगों से वोट मांग रहे हैं.
पीतांबर वस्त्र पहने हुए विजयपाल सड़कों पर बाल्टी लेकर दंडोति लगा रहे हैं. उनको देखने के लिए लोग गांव में इकट्ठा होते हैं. एक बार देखने पर विजयपाल किसी धार्मिक साधु की तरह नजर आएगा. उनका यही अंदाज लोगों से उनको अलग कर रहा है. विजयपाल को देखकर धार्मिक यात्रा या परिक्रमा की याद आती है. लेकिन यह कोई धार्मिक यात्रा नहीं उनकी लोकतंत्र के लिए गांव की सत्ता तक पहुंचने की यात्रा है.
इस दौरान विजयपाल लगातार लोगों को विकास के नाम पर जागरूक भी कर रहे हैं. वहीं वोट की अपील भी करते हुए नजर आते हैं. रूपबास में पानी की किल्लत गांव की बदहाल सड़कें नालिया लंबे समय से परेशानी बनी हुई है. विजयपाल लोगों से इन समस्याओं से छुटकारा दिलाने की बात कहते हुए सोशल डिस्टेंसिंग मास का उपयोग करने के लिए कहते हैं. बता दें कि इस क्षेत्र में 3 अक्टूबर को मतदान होना है.