राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पी. चिदंबरम पर हो रही कार्रवाई पर बोले भंवर जितेंद्र सिंह...कहा- खतरे में है लोकतंत्र - अलवर न्यूज

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम पर हुई कार्रवाई पर बोलते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा देश में लोकतंत्र खतरे में है. इस तरह की कार्रवाई पूरी तरह से गलत है. उन्होंने कहा कि जो भी इस सरकार के खिलाफ बोलता है ये उनके ऊपर कार्रवाई कर देते हैं.

alwar jitendra singh news, जितेंद्र सिंह न्यूज अलवर,

By

Published : Aug 26, 2019, 11:24 PM IST

अलवर. हाल ही में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम पर हुई कार्रवाई पर बोलते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा देश में लोकतंत्र खतरे में है. उन्होंने कहा की देश की प्रमुख एजेंसियों को केंद्र सरकार ने अपनी प्राइवेट प्रॉपर्टी बना लिया है. इस समय देश के हालात खराब हैं.

पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह

पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने सीबीआई व ईडी सहित एजेंसी को अपनी प्राइवेट प्रॉपर्टी बना लिया है. इस समय देश में राजनीति रंजिश निकालने के लिए कार्रवाई की जा रही है. इनके खिलाफ जो लोग बोलता है, ये लोग उसके खिलाफ कार्रवाई करते हैं. इन्होंने मीडिया तक को नहीं बख्शा है. उनके खिलाफ बोलने वालों लोगों के ऊपर कार्रवाई की जा रही है. इस तरह से यह लोग लोगों की आवाज दबाना चाहते हैं.

पढ़ें:कोटा विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव स्थगित, ये है मामला

जितेंद्र सिंह ने कहा कि पी चिदंबरम ने प्रेस वार्ता में और राज्यसभा में केंद्र सरकार के खिलाफ अपना पक्ष रखा व उनके विरोध में बोला है. जिसके बाद केंद्र सरकार द्वारा यह कार्रवाई की गई है. इस तरह की कार्रवाई पूरी तरह से गलत है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के ऊपर बड़ा खतरा बन गया है.

हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम पर कार्रवाई करते हुए उनको गिरफ्तार किया. तो वहीं लगातार ईडी से सीबीआई जैसी देश की बड़ी एजेंसी या उनसे पूछताछ कर रही हैं. केंद्र सरकार की इस कार्रवाई पर लगातार सवाल उठ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details