अलवर. जिले में बदमाशों के हौसले बुलन्द हो गए हैं. यहां बाइक पर सवार कुछ अराजक तत्वों ने एक युवक के घर में घुसकर तोड़फोड़ के साथ मारपीट की. बाइक पर सवार 10 से 12 लोग पहुंचे और दरवाजा तोड़कर युवक के घर के अंदर घुस गए और पूरे परिवार को पीटा. हमले के बाद बदमाश फरार हो गए. आरोपी कुछ दिनों से पीड़ित को किसी मामले को लेकर धमका भी रहे थे.
पूरा मामला सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है. पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से कर त्वरित कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले व्यापारी संगठनों का कुछ विवाद है. फिलहाल जांच की जा रही है.
पढ़ें:जयपुरः ज्वेलरी शोरूम में सेंधमारी कर 15 लाख के जेवरात चोरी, पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से कर रही चोरों की तलाश
दीपेश गोयल (गोयल ट्रेडर्स) कंप्यूटर और सीसीटीवी के कारोबारी के साथ उनके निवास स्थान NEB राम नगर में असामाजिक तत्वों की ओऱ से जानलेवा हमला किया गया. पहले भी कारोबारी पर हमला किया जा चुका है और 4 जुलाई को फिर से आरोपी के घर पर चढ़कर हमला किया गया. सीसीटीवी फुटेज में बाइक पर बदमाश आते हुए दिखाई दे रहे हैं. आऱोपी घर में घुसकर कारोबारी को पीटने के साथ ही परिवारजन से भी धक्कामुक्की कर रहे हैं. पीड़ित ने इस संदर्भ में पहले भी मामला दर्ज कराया था, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई
इस घटना के संबंध में अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष अमित गोयल के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई. आरोपी लगातार पीड़ित को धमकी दे रहे हैं. पुलिस ने कहा कि इस मामले में जांच पड़ताल चल रही है. व्यापार संगठन के लोग भी इसमें मिले हुए हैं. दोनों पक्षों को बुलाया जा रहा है.