राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर पुलिस अधीक्षक ने ली क्राइम मीटिंग, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

अलवर पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को क्राइम मीटिंग आयोजित ली. इस दौरान सभी थाना अधिकारियों को पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने थानों में पेंडिंग पेंडेंसी का निस्तारण करने, सभी थाना अधिकारी और पुलिस उपाधीक्षको को लोगों से अच्छे आचरण और व्यवहार करने के बारे में कहा गया.

अलवर पुलिस अधीक्षक ने ली क्राइम मीटिंग, Alwar Superintendent of Police took crime meeting
अलवर पुलिस अधीक्षक ने ली क्राइम मीटिंग

By

Published : Mar 13, 2021, 7:18 PM IST

अलवर.पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने शनिवार को पुलिस अन्वेषण भवन में क्राइम मीटिंग आयोजित की. इस क्राइम मीटिंग में सभी थाना अधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मौजूद थे. क्राइम मीटिंग के दौरान सभी थाना अधिकारियों को पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने थानों में पेंडिंग पेंडेंसी का निस्तारण करने, सभी थाना अधिकारी और पुलिस उपाधीक्षको को लोगों से अच्छे आचरण और व्यवहार करने के बारे में कहा गया.

अलवर पुलिस अधीक्षक ने ली क्राइम मीटिंग

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विगत कुछ दिन पहले पुलिस विभाग की ओर से काफी मामले ऐसे हुए जिसमें पुलिस की छवि पर एक प्रश्न चिन्ह लगा है, उस पर प्रश्न चिन्ह को हटाने के लिए सभी को अच्छे आचरण और व्यवहार से पेश आने के लिए कहा गया. उन्होंने कहा कि आगामी होली के त्यौहार को सांप्रदायिक सौहार्द से बनाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए.

होली के त्यौहार को सभी लोग भाईचारे से अच्छी तरह से बनाएं और सांप्रदायिक सौहार्द नहीं बिगड़े उसके लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. उन्होंने कहा कि अभी कोरोना गया नहीं है, इसलिए राज्य सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन की पालना लोगों को करवाने के लिए अधिकारियों की ओर से जारी गाइडलाइंस की पालना आमजन को करनी चाहिए और लोग इस बीमारी को लापरवाही से नहीं ले. इसके लिए सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.

पढ़ें-पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा टीएमसी में शामिल, BJP सरकार की नीतियों पर तंज

कोरोना वैक्सीन को लेकर जिस तरीके से भ्रामक मैसेज किए जा रहे हैं, उन पर लगाम लगाने के लिए मीटिंग में कहा गया. साथ ही क्राइम को कंट्रोल करने के लिए और जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details