राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में सैनी समाज ने प्रतिभावान लोगों को किया सम्मानित

अलवर के रामगढ़ में सैनी समाज के लोगों ने प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों और नवनियुक्त कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. वहीं समाज के उत्थान और कुरीतियों से निपटने के लिए विभिन्न वक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए.

alwar news, talented people, अलवर समाचार, सैनी समाज

By

Published : Oct 7, 2019, 8:38 AM IST

Updated : Oct 7, 2019, 10:23 AM IST

रामगढ़ (अलवर).अलावड़ा कस्बे के हनुमान मंदिर में सैनी समाज ने प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस समारोह में महात्मा ज्योतिराव फुले और माता सावित्रीबाई फुले को माला और फूल चढ़ाकर याद किया गया. इस दौरान भारी संख्या में सैनी समाज के लोग उपस्थित रहे. वहीं समाज की ओर से प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया. साथ ही समाज के उत्थान के संबंध में विभिन्न वक्ताओं ने भाषण दिया.

सैनी समाज ने प्रतिभावान लोगों को किया सम्मानित

समारोह के मुख्य अतिथि प्रिंसिपल लेखराज सैनी रहे और कार्यक्रम की अध्यक्षता बंधु सैनी ने किया. इस दौरान अलवर, भरतपुर, हरियाणा और दिल्ली से भारी संख्या में इस समाज के लोगों ने भाग लिया. बता दें कि कार्यक्रम में समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. समाज के वक्ताओं ने बालिका शिक्षा, समाज में फैली बुराइयों को दूर करने और समाज के संगठन पर बल दिया.

यह भी पढ़ें- धौलपुर: बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 2 महिलाओं सहित करीब 6 लोग घायल

इस दौरान समारोह में 10वीं और 12वीं में 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले 100 से अधिक बच्चों को सम्मान किया. साथ ही नवनियुक्त कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया. इन्हें सील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान समाज के कई क्षेत्रों से आए लोगों ने शिरकत किया. साथ ही समाज के बारे में विभिन्न वक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए.

Last Updated : Oct 7, 2019, 10:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details