रामगढ़ (अलवर).अलावड़ा कस्बे के हनुमान मंदिर में सैनी समाज ने प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस समारोह में महात्मा ज्योतिराव फुले और माता सावित्रीबाई फुले को माला और फूल चढ़ाकर याद किया गया. इस दौरान भारी संख्या में सैनी समाज के लोग उपस्थित रहे. वहीं समाज की ओर से प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया. साथ ही समाज के उत्थान के संबंध में विभिन्न वक्ताओं ने भाषण दिया.
समारोह के मुख्य अतिथि प्रिंसिपल लेखराज सैनी रहे और कार्यक्रम की अध्यक्षता बंधु सैनी ने किया. इस दौरान अलवर, भरतपुर, हरियाणा और दिल्ली से भारी संख्या में इस समाज के लोगों ने भाग लिया. बता दें कि कार्यक्रम में समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. समाज के वक्ताओं ने बालिका शिक्षा, समाज में फैली बुराइयों को दूर करने और समाज के संगठन पर बल दिया.