अलवर. खाली पड़े प्लॉट व मकानों के खिलाफ अब कार्रवाई की जाएगी. दरसअल इन जगहों पर आए दिन वारदात होने के मामले सामने आते हैं. ऐसे में पुलिस ने यूआईटी को इन जगहों को चिन्हित करने व इसका समाधान निकालने के लिए पत्र लिखा है. पुलिस अधिकारियों ने कहा खाली पड़ी जगहों को असामाजिक तत्व अपना ठिकाना बना लेते हैं. जिसके चलते आए दिन कई तरह की समस्याएं होती हैं.
अलवर पुलिस ने यूआईटी को पत्र लिखा हाल ही में वैशाली नगर में एक हेड कांस्टेबल की हत्या व सूर्य नगर में सिर कटे धड़ मामले की जांच पड़ताल में यह खुलासा हुआ है कि आपराधिक किस्म के लोग खाली पुराने खंडर, बंद मकानों में बैठकर शराब पार्टी करते हैं. इन जगहों को अपना ठिकाना बना लेते हैं. हाल ही में पुराना ओवरब्रिज के नीचे एक गोदाम में पुलिसकर्मी की हत्या की गई थी. उसके बाद शव को गाड़ी में रख कर दूसरी जगह पर फेंक दिया गया.
पढ़ें:सरकार की नीतियों की ऐसी ब्रांडिंग हो कि उद्योगपति निवेश के लिए सबसे पहले राजस्थान को चुनें: अशोक गहलोत
इसी तरह से एक अन्य मामले में खंडर मकान में पहले एक साथ बैठकर नशा किया. उसके बाद एक युवक की हत्या की गई. इसके अलावा भी कई ऐसे मामलों में यह सामने आए हैं कि असामाजिक तत्व व नशा करने वाले लोग ऐसी जगहों पर बैठते हैं. जो लंबे समय से बंद पड़ी हुई हैं, जहां कोई आता-जाता नहीं है. उन जगहों को ये लोग अपना ठिकाना बनाते हैं और वारदात की प्लानिंग बनाकर उसको अंजाम देते हैं.
पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा कि अलवर में ऐसी जगहों की भरमार है. इसलिए यूआईटी को पत्र लिखा गया है. जिसमें मांग की गई है कि ऐसी जगहों को चिन्हित करके उनका आवंटन कैंसिल किया जाए या उन जगहों को किसी और को बेचा जाए. जिससे खाली पड़ी जगह काम आ सके और अपराध पर लगाम लगाने में मदद मिल सके.