राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर पुलिस ने शुरू किया जागरूकता अभियान - मोटर व्हीकल एक्ट

अलवर में पुलिस ने सोमवार को नए मोटर व्हीकल एक्ट के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जागरूकता अभियान की शुरुआत की है. ये अभियान 20 जुलाई से 26 जुलाई तक चलेगा. इस अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने सोमवार को 2 ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है.

अलवर न्यूज़, awareness campaign
अलवर में पुलिस ने नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर शुरू किया जागरूकता अभियान

By

Published : Jul 20, 2020, 9:44 PM IST

अलवर. राज्य सरकार द्वारा लागू किए गए नए मोटर व्हीकल एक्ट के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए अलवर में यातायात पुलिस ने जागरूकता अभियान की शुरुआत की है. इसके तहत लोगों को यातायात के नए नियमों की जानकारी दी जा रही है. 20 जुलाई से 26 जुलाई तक चलने वाले इस अभियान के तहत सोमवार को नंगली सर्किल पर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने यातायात जागरूकता को लेकर 2 ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

अलवर में पुलिस ने नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर शुरू किया जागरूकता अभियान

पढ़ें:हाईकोर्ट में पायलट गुट की याचिका पर सुनवाई मंगलवार सुबह 10.30 बजे तक टली

इस दौरान एडीएम सिटी उत्तम सिंह शेखावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय शिव लाल बैरवा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमन लाल मीणा, यातायात सीओ विजय पाल सिंह, यातायात निरीक्षक सुरेश कुमार, रोटरी क्लब के अलवर फोर्ट अध्यक्ष मृणाल गागल सहित रोटरी क्लब और एयू फाइनेंस के पदाधिकारी मौजूद रहे. बता दें कि नए ट्रैफिक नियम और कोरोना से बचाव को लेकर पुलिस की ओर से रोटरी क्लब के सहयोग से यातायात के नियमों को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

इस अभियान की शुरुआत के मौके पर जिन वाहन चालकों ने हेलमेट नहीं लगा रखा था, उन वाहन चालकों को एसपी ने हेलमेट दिए और उनका चालान भी कटवाया. साथ ही ऐसे वाहन चालकों से नए मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों की पालना करने और लोगों को भी जागरूक करने की उम्मीद की गई है. इस दौरान पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि कोरोना महामारी और ट्रैफिक नियमों का अगर हम पालन करेंगे तो खुद के साथ ही अपने परिवार को भी सुरक्षित रख सकेंगे.

पढ़ें:राजस्थान : 65 RAS अफसरों को प्रमोशन का तोहफा, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश

गौरतलब है कि सरकार द्वारा यातायात के नए नियमों के तहत जुर्माने की राशि बढ़ाई गई है. साथ ही लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इसके साथ ही कोरोना से बचाव के लिए भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है, जिससे शहरवासी सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details