राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना योद्धा : अलवर में पुलिसकर्मियों का किया जा रहा सम्मान, लोग बरसा रहे फूल - पुलिसकर्मियों का सम्मान

बीते दिनों देश के कई शहरों मे स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने के मामले सामने आने के बाद अलवर में लोगों ने स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिसकर्मियों का स्वागत करने का फैसला लिया है. सामाजिक संस्थाओं और समितियों की ओर से भी पुलिसकर्मियों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया जा रहा है.

Alwar news, पुलिसकर्मियों का सम्मान
अलवर में पुलिसकर्मियों का स्वागत

By

Published : Apr 22, 2020, 8:47 AM IST

Updated : May 24, 2020, 3:41 PM IST

अलवर.कोरोना वायरस प्रभाव के बीच अलवर में पुलिस पर इन दिनों पुष्प बरसाए जा रहे हैं. जगह-जगह शाम के वक्त लोग अपने घरों से बाहर आकर वहां से गुजर रहे पुलिस के वाहनों पर फूल बरसाते है. साथ ही सामाजिक संस्थाओं और समितियों की ओर से भी पुलिसकर्मियों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया जा रहा है.

अलवर की सड़कों पर किया जा रहा पुलिसकर्मियों का स्वागत

पढ़े:जयपुर: कोरोना वॉरियर्स को मिलेंगी सुविधाएं, चिकित्सकों के लिए खोला गया खालसा हैरिटेज

बीते दिनों देश के कई शहरों मे स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने के मामले सामने आने के बाद लोगों ने स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिसकर्मियों का स्वागत करने का फैसला लिया है. इसके तहत अलवर में प्रतिदिन शाम के समय लोग विभिन्न जगहों पर खड़े होकर पुलिसकर्मियों का स्वागत करते हैं. पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए लोगों की तरफ से ये विशेष पहल की गई है.

सामाजिक संस्थाओं और समितियों की ओर से पुलिसकर्मियों का स्वागत

अलवर शहर में मंगलवार को शिवाजी पार्क, ट्रांसपोर्ट नगर, एनईबी और स्कीम नंबर-8 सहित विभिन्न जगहों पर पुलिसकर्मियों का स्वागत किया गया. उन पर फूल बरसाने के साथ ही उनको माला पहनाई गई. इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया.

पढ़े:बीकानेर में लगातार दूसरे दिन भी राहत, कोरोना के सभी 102 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव

इसके अलावा पंजाबी समाज और बाबा ठाकुर दास की तरफ से अलवर के सामान्य अस्पताल में नर्सिंगकर्मियों का स्वागत किया गया और डॉक्टर्स को पीपी किट बांटी गई. इसके अलावा अलवर की सभी विधानसभाओं क्षेत्रों में लोग घर से बाहर निकल कर पुलिसकर्मियों का स्वागत कर रहे हैं. माला पहनाने के अलावा उनको मिठाइयां भी खिलाई जा रही है.

Last Updated : May 24, 2020, 3:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details