राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हरीश जाटव मामले में कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने, मामला चढ़ता जा रहा राजनीति की भेंट

हरीश जाटव मामले में कांग्रेस और भाजपा के नेता आमने-सामने आ गए हैं. भारी विरोध के दौरान मृतक रत्तीराम के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका. सरकार मामले को रफा-दफा करना चाहती हैं. वहीं भाजपा मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपए दिए जाने की मांग को लेकर अड़ी हुई है.

alwar nwes, harish Jatav case

By

Published : Aug 17, 2019, 8:28 AM IST

अलवर.हरीश जाटव मामला अब राजनीतिक रूप ले रहा है. मामले में कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने हैं. यह तब से शुरू हुआ जब, भिवाड़ी के टपूकड़ा मे रत्तीराम जाटव ने जहर खाकर आत्महत्या कर लिया था. वे अपने बेटे हरीश जाटव की हत्या पर प्रशासन से खपा थे. जाटव को कुछ दिन पहले पीट-पीटकर बेहोश कर दिया गया था. दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई थी.

पीड़ित परिवार से अस्पताल में मिलने पहुंचे जन प्रतिनिधि

रत्तीराम की आत्महत्या के बाद पूरे राज्य में दलित विरोध-दलित प्रेम का सलोगन रचा जा रहा है. बताया जा रहा है कि रत्तीराम की अभी तक पोस्टमार्टम नहीं हो सका है. प्रशासन और श्रम मंत्री के साथ वार्ता विफल होने के कारण पोस्टमार्टम नहीं हो सका है. फिलहाल मौके पर लगातार धरना जारी है. अब धरना स्थल पर नेताओं का पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. वहीं शुक्रवार शाम को भाजपा और कांग्रेस नेताओं के प्रतिनिधिमंडल शाम को टपूकड़ा अस्पताल में धरना स्थल पर पहुंचे. एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए दिखाई दिए. रत्तीराम का शव टपूकड़ा अस्पताल में ही है. जहां उसका पोस्टमार्टम करवाया जाना बाकी है.

यह भी पढ़ें:बूंदी में बाढ़ के हालात, आधा दर्जन गांव जलमग्न...प्रशासन का रेस्क्यू जारी

मामले में भाजपा की ओर से पूर्व मंत्री कालीचरण सर्राफ, राज्यसभा सांसद रामलाल वर्मा, विधायक संजय शर्मा धरना स्थल पर पहुंचे. कांग्रेस सरकार को दलित विरोधी बताया. साथ ही कहा कि कांग्रेस के शासन में भजपा के शासन से 70 गुना ज्यादा दलितों पर अपराध बढ़ गए हैं. कालीचरण सर्राफ में हरीश जाटव मॉब लिंचिग मामले में दोषी एएसपी नाजिम अली और डीएसपी देवेंद्र सिंह पर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल जाता है. तब तक भाजपा के कार्यकर्ता पीड़ित परिवार के साथ खड़े रहेंगे.

यह भी पढ़ें: पहलू खान मॉब लिंचिंग मामले में मजबूती से पक्ष रखेगी सरकार...सीएम गहलोत ने अधिकारियों के साथ की चर्चा

वहीं मृतक के परिजनों से बात करने के लिए कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल श्रम मंत्री टीकाराम के नेतृत्व में पहुंचा. साथ ही धरना स्थल पर मौजूद परिजनों और भाजपा नेताओं से एक साथ बैठकर वार्ता कर और समस्या का समाधान करने का आह्वान किया. इस दौरान एक करोड़ रुपए के मुवावजे की मांग किए जाने पर श्रम मंत्री टीकाराम ने भाजपा नेताओं से कहा कि भाजपा की सरकार में दो दलित समाज के लोगों का मारा गया था. उन्हें मुवावजा एक करोड़ दिया था क्या.? उन्होंने कहा अभी तक किसी को एक करोड़ मुवावजा नहीं दिया गया है. इसलिए जायज मांगे रखी जाएं, जिनका समाधान किया जा सके. इस दौरान भाजपा नेता रामकिशन मेघवाल ने चुटकी लेते हुए कहा जो गलती भाजपा ने की वही गलती कांग्रेस भी करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details