अलवर.लद्दाख में चीन सेना पर बीते दिनों भारत-चीन के सैनिकों के बीच हुए विवाद में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए. इसके अलावा बड़ी संख्या में सैनिक घायल हुए. इसमें अलवर के सुरेंद्र भी शामिल हैं. सुरेंद्र ने बड़ी ही बहादुरी से चीनी सैनिकों का मुकाबला किया और उनको मुंहतोड़ जवाब दिया था. उनकी इस वीरता को पूरे देश ने सलाम किया. सुरेंद्र और उनके पिता का बयान पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. देश के गृहमंत्री अमित शाह ने सुरेंद्र के पिता के बयान को ट्वीट करते हुए टिप्पणी की तो वहीं राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर सुरेंद्र के पिता की फोटो के साथ उनका बयान ट्वीट किया है.
सुरेंद्र के परिजनों ने बताया कि भारतीय सैनिक निहत्थे थे. जबकि चीनी सैनिकों के पास लोहे की रॉड जैसे हथियार थे, जिन पर तार और कील लगी हुई थी. सुरेंद्र सरदार होने के कारण पग बांधते हैं और कटार भी धारण कर रखी है. चीनी सैनिकों द्वारा हथियारों से हमले करने पर सुरेंद्र ने कटार से अपना बचाव किया. साथ ही चीन सैनिकों को धूल चटाई.