राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जिला कलेक्टर ने अधिकारियों संग की बैठक, तय समय में लोगों की समस्याओं के समाधान का दिया निर्देश

अलवर में मंगलवार को जिला कलेक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारियों की एक बैठक ली. उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान तुरंत किया जाए. जिले के डीआरडीए सभागार में जिला कलेक्टर ने अधिकारियों की एक बैठक ली जिसमें जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.

समस्याओं के समाधान जल्द करने को कहा,  अलवर की खबर,  District Collector met in Alwar
अलवर में जिला कलेक्टर ने ली बैठक

By

Published : Mar 30, 2021, 8:15 PM IST

अलवर. प्रदेश सरकार के दो साल पूरे हो चुके हैं और सरकार की तरफ से वित्तीय वर्ष के बजट की स्वीकृति भी जारी कर दी गई है. ऐसे में सरकार ने सभी जिला कलेक्टरों को शुक्रवार के दिन अधिकारियों की बैठक लेकर तय समय में सभी समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए. इसके बाद अलवर में मंगलवार को जिला कलेक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारियों की एक बैठक ली. उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान तुरंत किया जाए.

अलवर में जिला कलेक्टर ने ली बैठक

जिले के डीआरडीए सभागार में जिला कलेक्टर ने अधिकारियों की एक बैठक ली जिसमें जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे. जिला कलेक्टर ने सरकार की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि माह के पहले शुक्रवार को अधिकारियों की बैठक लेने के बाद लोगों की समस्या का समाधान किया जाएगा. इसके लिए बकायदा मॉनिटरिंग की एक व्यवस्था रहेगी जो अधिकारी या सरकारी विभाग द्वारा लोगों की समस्याओं का समय पर समाधान नहीं किया जाएगा. उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे. प्रदेश सरकार लगातार जनहित में काम कर रही है. आमजन के लिए नई योजनाएं बढ़ाने का काम किया जा रहा है.

पढ़ें:जोधपुर: लोहावट में खेल अधिकारियों की विधायक विश्नोई ने ली बैठक, दिए निर्देश

जिस तरह से जिला स्तर पर बैठक की जाएगी, उसी तरह से ब्लॉक स्तर पर भी अधिकारियों की बैठक करने का फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा जिन सरकारी स्कूलों के पास भवन नहीं है, उनके लिए जमीन चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. ब्लॉक स्तर पर यह काम चल रहा है. साथ ही जिन सरकारी कार्यालयों का भवन खराब हो चुका है व जमीन की कमी है, उनको भी भवन उपलब्ध कराए जाएंगे.

जिला कलेक्टर ने कहा कि सरकार का साफ तौर पर लोगों की समस्याओं का समय रहते सबसे पहले निस्तारण करने का लक्ष्य है और सरकार के बनाए नियमों के अनुसार सरकारी विभाग के अधिकारियों को काम करना है. उन्होंने कहा कि सरकार आमजन ही में काम कर रही है. बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग जलदाय बिजली विभाग संबंधित समस्या ज्यादा रही. जिला कलेक्टर ने कहा कि कोरोना का प्रभाव बढ़ रहा है. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details