अलवर. प्रदेश सरकार के दो साल पूरे हो चुके हैं और सरकार की तरफ से वित्तीय वर्ष के बजट की स्वीकृति भी जारी कर दी गई है. ऐसे में सरकार ने सभी जिला कलेक्टरों को शुक्रवार के दिन अधिकारियों की बैठक लेकर तय समय में सभी समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए. इसके बाद अलवर में मंगलवार को जिला कलेक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारियों की एक बैठक ली. उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान तुरंत किया जाए.
जिले के डीआरडीए सभागार में जिला कलेक्टर ने अधिकारियों की एक बैठक ली जिसमें जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे. जिला कलेक्टर ने सरकार की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि माह के पहले शुक्रवार को अधिकारियों की बैठक लेने के बाद लोगों की समस्या का समाधान किया जाएगा. इसके लिए बकायदा मॉनिटरिंग की एक व्यवस्था रहेगी जो अधिकारी या सरकारी विभाग द्वारा लोगों की समस्याओं का समय पर समाधान नहीं किया जाएगा. उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे. प्रदेश सरकार लगातार जनहित में काम कर रही है. आमजन के लिए नई योजनाएं बढ़ाने का काम किया जा रहा है.