अलवर.अलवर के चूड़ी बाजार अग्निकांड में व्यापारियों के हुए नुकसान को देखते हुए सांसद बाबा बालक नाथ ने आर्थिक सहायता की घोषणा की है. सांसद ने निजी तौर पर व्यापारियों के लिए 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का एलान किया है. साथ ही सरकार से भी व्यापारियों की हर संभव मदद कराने के लिए कहा गया है.
सांसद ने निजी तौर पर व्यापारियों के लिए 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का एलान किया है. भाजपा सांसद ने कहा कि आग के चलते व्यापारी को भारी नुकसान हुआ है, जिसकी भरपाई करना मुश्किल है. ऐसे में आगे आकर सभी को उनकी मदद करनी चाहिए. बता दें कि दिवाली की रात को चूड़ी मार्केट में भीषण आग लग गई थी. आग करीब 15 से 16 दुकानों में फैल गई. इस घटना में दुकानों का एक हिस्सा धराशायी हो गया.
यह भी पढ़ें:अलवर: चूड़ी मार्केट में आग के बाद प्रशासन ने भवन गिराने के लिए चस्पा किए नोटिस
वहीं, आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. नगर परिषद की ओर से उस हिस्से को भी गिराने के लिए नोटिस चस्पा किया गया है. सांसद बाबा बालक नाथ मंगलवार सुबह चूड़ी मार्केट पहुंचे और व्यापारियों से मुलाकात की. इस दौरान व्यापारियों ने अपनी व्यथा सांसद के सामने रखी. इसके बाद सांसद ने उनकी हर संभव मदद कराने का आश्वासन दिया. उसके कुछ देर बाद ही सांसद ने प्रत्येक व्यापारी को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. सांसद ने कहा कि अलवर के भामाशाहओं को सकारात्मक रूप में व्यापारियों की मदद करनी चाहिए. सांसद ने प्रदेश सरकार से भी व्यापारियों के लिए मदद की घोषणा करने की बात कही है.