अलवर. थानागाजी गैंगरेप मामले में अलवर के एससी-एसटी विशेष कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है. सोमवार को सुनवाई के दौरान मामले में आरोपी मुकेश के वकील ने पुलिस पर मुकेश को फंसाने का आरोप लगाया. वकील ने कहा कि पीड़िता के बयान और एफआईआर में कहीं भी मुकेश का जिक्र नहीं है.
थानागाजी गैंगरेप मामले में आरोपी पक्ष के वकील का पुलिस पर गंभीर आरोप, कहा- गलत तरीके से फंसाया - आरोपी पक्ष का वकील
थानागाजी गैंगरेप मामले में आरोपी पक्ष के वकील ने पुलिस पर मुकेश को गलत तरीके से मामले में फंसाने का आरोप लगाया है. मुकेश के वकील ने कहा कि पीड़िता के बयान और एफआईआर में कहीं भी मुकेश का जिक्र नहीं है.
आरोपी मुकेश के वकील भूपेंद्र खटाना ने कहा कि अभी तक शुरुआती जांच पड़ताल में सामने आया है कि घटनास्थल पर मुकेश की उपस्थिति नहीं है. पीड़िता के बयान में भी मुकेश का नाम नहीं है. ऐसे में प्रथमदृष्टया लगता है कि पुलिस ने मुकेश को गलत तरीके से आरोपी बनाया है. वहीं एक अन्य आरोपी महेश के पिता ने अपने बेटे को नाबालिग बताया है. इस पर कोर्ट में जुवेनाइल दायर करके सुनवाई से महेश का नाम हटाने की मांग की गई है.
थानागाजी गैंगरेप मामले में सरकारी वकील की मांग पर कोर्ट की तरफ से अलग से सरकारी वकील लगाया गया है. साथ ही मामले में सरकारी वकील ने जल्दी से जल्दी फैसला सुनाने के के लिए कोर्ट से प्रतिदिन सुनवाई करने की मांग रखी थी. जिसे मानते हुए कोर्ट ने सुनवाई शुरू कर दी है.