अलवर. जिले में कोरोना के हालात बेकाबू हो रहे हैं. प्रतिदिन नए मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शनिवार को कोरोना के 891 मरीज सामने आए, जबकि 5 लोगों की मौत होने की सूचना मिली है. इससे पहले 21 अप्रैल को जिले में 915 कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं. लगातार बढ़ रही संख्या से साफ है कि आने वाला समय सभी को परेशान कर सकता है. निजी व सरकारी हॉस्पिटल में बेड फुल होने लगे हैं. मरीजों को दवा व इंजेक्शन भी नहीं मिल रहे हैं.
अलवर में अब कोरोना के एक्टिव केस 6 हजार 415 हो चुके हैं. प्रतिदिन एक्टिस केस तेजी से बढ़ रहे हैं. जबकि रिकवरी दर घटी है. शनिवार को 891 नए मरीजों के मुकाबले केवल 279 मरीज रिकवर हुए हैं. यही नहीं मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. अलवर में शनिवार को प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट में पांच लोगों की मौत की जानकारी दी गई. चिंताजनक बात यह है कि पांच में से तिजारा की 33 वर्षीय महिला और टपूकड़ा के 35 साल के व्यक्ति के अलावा चार जनों की उम्र 45 साल से कम हैं. अलवर के निवासी 42 साल के व्यक्ति की मौत हुई है. राजगढ़ के निवासी 78 साल के बुजुर्ग की मौत हुई है.