भिवाड़ी (अलवर).भिवाड़ी में एक बार फिर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. दरअसल, यहां पर बाइक सवार बदमाश व्यवसायी के पास आए और रंगदारी मांगने के अंदाज में कुछ लिखी हुई पर्ची को उसके आगे फेंका और फायरिंग कर वहां से फरार हो गए. मामला फूलबाग थाना एरिया का है.
पुलिस के मुताबिक, मामला बीते दिन रविवार का है. स्क्रैप व्यवसायी जो अपनी दुकान में मौजूद था. वहां पर कुछ बदमाश आए और व्यवसायी की दुकान के आगे गाड़ी खड़ी कर दुकान की गेट तक गए. उसके बाद कुछ लिखी हुई पर्ची को उसके आगे फेंका और वहीं पर फायरिंग कर वहां से फरार हो गए. पुलिस को दी गई जानकारी में व्यवसायी ने बताया, पर्ची में लिखा है, 'तीन दिन में 50 लाख का इंतजाम कर लेना, नहीं तो अंजाम अच्छा नहीं होगा, सूटर गज्जू गुर्जर और सन्नी गुर्जर.' फिलहाल, व्यवसायी ने थाने में मामला दर्ज करवा दिया है. पुलिस दर्ज मामले के आधार पर जांच कर रही है.