राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 बाल अपचारी सहित 5 शातिर चोर गिरफ्तार...17 बाइक और जिंदा कारतूस बरामद

अलवर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहन चोरी मामले में 2 बाल अपचारी सहित 5 शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके कब्जे से 17 मोटरसाइकिल एक देसी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, Vicious vehicle thief arrested
शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

By

Published : Oct 27, 2020, 5:07 PM IST

अलवर.पुलिस ने वाहन चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 3 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो बाल अपचारी निरुद्ध किए गए हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की 17 मोटरसाइकिल, एक देसी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपियों से और भी पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में और भी खुलासे होने की संभावना है.

शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

अलवर जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि अलवर में विगत दिनों हो रही वाहन चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और पुलिस उपाधीक्षक शहर के सुपरविजन में अरावली विहार थाने के नेतृत्व में डीएसटी टीम ने कार्रवाई करते हुए 3 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. जबकि उनके सहयोगी दो बाल अपचारी भी निरुद्ध किए गए हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मोटरसाइकिल की घटनाओं के मद्देनजर करीब 1 हफ्ते से अधिक प्रयासों से 21 अक्टूबर को जो विधि से संघर्ष कर रहे किशोर को निरुद्ध किया गया और इनके कब्जे से एक देसी कट्टा 315 बोर, पांच जिंदा कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई.

वाहन चोरी की कार्रवाई के दौरान दो शातिर वाहन चोर भरतपुर जिले के थाना क्षेत्र के चोरगढ़ी गांव निवासी मुन्ना उर्फ सरबिन, अब्बास को गिरफ्तार किया गया. जबकि चोरी के वाहनों की खरीद फरोख्त करने वाले आरोपी नटवर को कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार किया गया. तीनों आरोपियों के कब्जे से 17 बाइक बरामद की गई. इनके अन्य साथी काला, मिसरूप, आसिफ, माहुन, केशव के बारे में पूछताछ जारी है और इनसे अन्य चोरी की वारदातें खुलने की संभावना है.

पढ़ेंःSpecial : आर्थिक तंगी से जूझ रहे 'स्टोन माइंस' के मजदूर...दिहाड़ी तो दूर दाने-दाने को हुए मोहताज

उन्होंने बताया कि यह सभी वाहन चोर शातिर किस्म के पुश्तैनी चोर हैं, जो हर प्रकार की वारदात करने में सक्षम है. मुलजिम मिन्ना का भाई अकील अहमद कोंद गैंग का सदस्य और बड़े चोरी के वाहन का सरगना और दूसरे मुलजिम अब्बास का भाई भी अहमद इसी गैंग का सदस्य है. यह भी पुश्तैनी चोर है. मुलजिम भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में, घरों में, पार्कों के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल का लॉक तोड़कर वाहन चोरी कर पार कर ले जाते हैं. उन वाहनों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बेचान करते हैं. उन्होंने बताया कि जो बाइक बरामद हुई है. उनमें से आधे से ज्यादा बाइक अलवर शहर में चोरी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details