अलवर.जिले में लगातार कोरोना वायरस का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है. गुरुवार को जिले में 44 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए है. इनमें से सुबह 10 बजे स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट में 2 कोरोना वायरस मिले. इसके बाद दोपहर 1 बजे आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में 33 नए पॉजिटिव मामले सामने आए. वहीं रात 7 बजे आई रिपोर्ट में 9 नए मामले सामने आए है. इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 215 हो गई है.
जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह आई रिपोर्ट में घड़ी सवाईराम रैणी का 1 व्यक्ति और बानसूर के चतरपुरा उपखंड का 1 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया. वहीं गुरुवार दोपहर आई रिपोर्ट में 33 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसी तरह से रात 7 बजे बाद आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में 15 पॉजिटिव मामले सामने आए. इसमें 9 नए मामले हैं. जबकि 6 पुराने मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, सभी छह मरीजों का पहले से इलाज चल रहा है.
ये पढ़ें:अलवरः 5 साल से फरार चल रहा इनामी बदमाश गिरफ्तार
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि, सभी पॉजिटिव मरीजों का इलाज शुरु हो चुका है, मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए जयपुर भेजे गए हैं. जबकि घर के आस-पास सर्वे की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अलवर जिले में भिवाड़ी कोरोना हॉटस्पॉट बन रहा है. भिवाड़ी में तेजी से नए मामले आ रहे हैं.
ये पढ़ें:कोटा में ACB की बड़ी कार्रवाई, 40 हजार की रिश्वत लेते UIT इंजीनियर गिरफ्तार
वहीं लगातार अनलॉक वन में लोगों की आवाजाही के चलते कोरोना का प्रभाव बढ़ रहा है. हालांकि प्रदेश सरकार की तरफ से प्रदेश की सीमाओं को सील कर दिया गया है. अलवर जिला राजस्थान का प्रवेश द्वार है. ऐसे में अलवर की सीमाओं पर खास चौकसी बरती जा रही है. जिला प्रशासन की तरफ से लगातार सभी लोगों को सावधानी बरतने और परेशान नहीं होने के लिए कहा जा रहा है. लेकिन अलवर में तेजी से बढ़ रहे कोरोनावायरस प्रशासन के लिए चिंता की बात है. क्योंकि अभी तक अलवर में कोरोना का प्रभाव राजस्थान के अन्य जिलों की तुलना में कम था, लेकिन अब अचानक जिले में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.