राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: मुंडावर में पेट्रोल पंप लूट की साजिश रचते हुए 3 बदमाश गिरफ्तार, 2 फरार - लूट

अलवर में मुंडावर थाना पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पेट्रोल पंप लूट की साजिश रचते हुए तीन लोगों को देशी कट्टे सहित गिरफ्तार किया है. दो आरोपी गाड़ी लेकर फरार हो गए.

Alwar News  Mundawar news  loot in alwar  loot  crime news  मुंडावर न्यूज  अलवर न्यूज  लूट की साजिश  लूट  क्राइम इन अलवर
3 बदमाश गिरफ्तार, 2 फरार

By

Published : Apr 24, 2021, 6:00 PM IST

मुंडावर (अलवर).मुंडावर थाना पुलिस टीम ने इलाके के गांधीनगर (श्योपुर चौराहे के समीप) स्थित पेट्रोल पंप लूट की साजिश रचते हुए पांच आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार किया है. साथ ही इनके पास से देशी कट्टा और जिंदा कारतूस जब्त किया है. दो आरोपी कमांडर जीप लेकर मौके से फरार हो गए.

3 बदमाश गिरफ्तार, 2 फरार

थानाप्रभारी लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया, शुक्रवार देर रात गस्त के दौरान पुलिस टीम को गाांधीनगर शराब ठेके की दीवार के पीछे की तरफ खेत में एक कमाण्डर गाड़ी में पांच व्यक्ति सामने खेत में बैठे हुए दिखाई दिए, जो आपस में वार्तालाप कर रहे थे. उनकी बातचीत को सुना तो पांचों व्यक्ति गाांधीनगर शराब ठेके के समीप स्थित पेट्रोल पंप को लूटने की साजिश बनाते हुए सुनाई दिए. इस पर पुलिस ने उनको पकड़ने के लिए दबिश दी, जिस पर पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़ लिया, जबकि दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर कमाण्डर गाड़ी लेकर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें:वीडियो वायरल: कोरोना गाइडलाइन की पालना करवा रहे ट्रैफिक पुलिस के ASI से मारपीट

तीनों आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम शेर सिंह पुत्र गणपत अहीर (32) निवासी शाहपुर (बानसूर), दूसरे ने अपना नाम सतीष पुत्र चेतराम धानक (28) निवासी शाहपुर (बानसूर) और तीसरे ने अपना नाम विक्रम (24) पुत्र चिम्मनलाल अहीर निवासी शाहपुर (बानसूर) होना बताया. आरोपी शेर सिंह की तलाशी ली तो उसकी पहनी हुई पैंट की दाहिनी ओर से एक देशी कट्टा 315 बोर लोडेड मिला. आरोपी सतीश की तलाशी ली तो उसकी पहनी हुई पैंट की दाहिनी ओर से एक एयर गन और विक्रम की तलाशी में एक लोहे की राॅड मिली.

यह भी पढ़ें:अलवर: बहरोड़ में अवैध खनन कर बजरी ले जाते हुए 21 ट्रैक्टर-ट्राली जब्त

मौके से फरार हुए उनके साथियों का नाम पता पूछा तो एक का नाम लक्की उर्फ लोकेश अहीर निवासी माजरा अहीर (बानसूर), दूसरे का नाम कुलदीप उर्फ केडी राजपूत निवासी साथॅलपुर (बानसूर) होना बताया. कमाण्डर गाड़ी आरोपी विक्रम पुत्र चिम्मनलाल जाति अहीर निवासी शाहपुर थाना बानसूर ने खरीदशुदा होना बताया. शेर सिंह, सतीश और फरार शक्स लक्की उर्फ लोकेश, कुलदीप उर्फ केडी और विक्रम को धारा- 399, 402 आईपीसी 3/25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया. पुलिस टीम में थानाधिकारी लक्ष्मीकांत शर्मा, एएसआई राजकमल, कांस्टेबल रमेश, कांस्टेबल जलेसिंह, कांस्टेबल महेश, कांस्टेबल संदीप कुमार आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details