अलवर:राज्य चुनाव आयोग ने अलवर सहित 12 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव का कार्यक्रम अभी रोक दिया है. जिले में नवसृजित तीन नगर पालिकाओं की 2 ग्राम पंचायतों के प्रस्ताव अभी डीएलबी के पास विचाराधीन हैं. इसलिए राज्य चुनाव आयोग ने शनिवार को घोषित जिला परिषद सदस्य और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव कार्यक्रम से फिलहाल अलवर जिले को अलग रखा है. राज्य निर्वाचन आयोग ने शनिवार को प्रदेश में पंचायत समिति सदस्य जिला परिषद सदस्य प्रधान जिला प्रमुख चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया है.
हाल ही में सरकार की तरफ से अलवर में रामगढ़, लक्ष्मणगढ़ और बानसूर में नई नगरपालिका बनाई गई है. इसमें रामगढ़ में नई नगर पालिका से कोई भी गांव पंचायत प्रभावित नहीं ह, लेकिन लक्ष्मणगढ़ में नई नगरपालिका के सजन से ग्राम पंचायत चिमरावली गोड प्रभावित हुई है. इसलिए पिछले दिनों पंचायत राज संस्था के सरपंच और पंच के चुनाव भी ग्राम पंचायत चिमरावली गोड में नहीं हो सके.
राज्य निर्वाचन आयोग ने नहीं की घोषणा...
यह ग्राम पंचायत अभी तक नवसृजित नगरपालिका में भी नहीं जुड़ी है. इसी तरह से बानसूर में नई नगरपालिका के सर्जन के चलते ग्राम पंचायत लेकड़ी प्रभावित हुई. यहां भी पिछले दिनों सरपंच पद के चुनाव नहीं हुए, ना ही यह ग्राम पंचायत अभी तक नगर पालिका में जुड़ी है. नवसृजित नगर पालिकाओं के कारण यहां भी ग्राम पंचायत प्रभावित हुई हैं. ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी चुनाव की घोषणा नहीं की है. इसमें अलवर जिला भी शामिल है.