राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में शनिवार को 109 नए कोरोना वायरस के मामले आए सामने, संक्रमण रोकने के लिए कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश

अलवर में शनिवार को 109 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जिले में बिगड़ते हालात को देखते हुए कलेक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए सख्त निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि संक्रमण के फैलने की रोकथाम के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को सावधान होने की आवश्यकता है.

Rajasthan News
कोरोना वायरस न्यूज अलवर

By

Published : Aug 23, 2020, 1:53 AM IST

अलवर. जिले में कोरोना वायरस बन लगातार अपने पैर पसारते जा रहा है. जिले में प्रतिदिन 100 से अधिक नए पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. शनिवार को भी 109 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जिसमें अलवर शहर में 36, भिवाड़ी में 13, तिजारा में 10 किशनगढ़ बास में 18, लक्ष्मणगढ़ में 7, बहरोड में 3, खेडली में 3, मुंडावर और राजगढ़ में 1 शाजापुर में 3 बानसूर में 2, रानी में 1, थानागाजी में 3 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए.

कोरोना के बिगड़ते हुए हालात को देखते हुए जिला कलेक्टर आनंदी ने जिला स्तरीय अधिकारियों की एक बैठक ली. जिसमें कोरोना संक्रमण के फैलाव की रोकथाम और नियंत्रण के लिए योजना तैयार की गई. सीएमएचओ ने कहा की पॉजिटिव मरीज के परिजनों को जांच कराना अनिवार्य है, क्योंकि पॉजिटिव व्यक्ति ज्यादा समय तक अपने परिजनों के साथ रहता है. साथ ही पॉजिटिव आने वाली व्यक्ति के परिजन खुद ही जांच कराने के लिए अस्पताल में पहुंचे. सभी जगह पर अलग से जांच की सुविधा की गई है.

पढ़ें-SPECIAL: सामान्य इन्फ्लूएंजा से अलग है कोविड-19... गले में खराश, छींक और रनिंग नोज नहीं है कोरोना के लक्षण

शनिवार को प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील चौहान ने कनेक्शन सेंटर का जायजा लिया. इसी के साथ उन्होंने कहा की कोविड केयर सेंटर में लोगों को बेहतर इलाज मिल रहा है. जिससे लोग खुश हैं. उन्होंने केयर सेंटर में खाने की टेस्टिंग भी की जिसके बाद उन्होंने बेहतर गुणवत्ता का खाना लोगों को देने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details