अलवर.जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. राजस्थान में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज जोधपुर, जयपुर व अलवर में मिल रहे हैं. अलवर में बिगड़ते हुए हालात को देखते हुए राज्य सरकार व केंद्र सरकार की नजर अलवर बनी हुई हैं. केंद्र सरकार की टीम पहले ही अलवर आ चुकी है. वहीं राज्य सरकार की तरफ से प्रतिदिन अधिकारियों से फीडबैक लिया जा रहा है.
रविवार को अलवर में 108 से संक्रमित मरीज मिले. इसमें सबसे ज्यादा अलवर शहर में 61, भिवाड़ी में 7, किशनगढ़बास में 11, लक्ष्मणगढ़ में एक, खेडली में 15, कोटकासिम में एक, राजगढ़ में 1, बहरोड में 2, शाहजहांपुर में एक, मुंडावर में 7 व रामगढ़ में एक कोरोना संक्रमित मिला. जिले में हालात खराब हो रहे हैं, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 5500 के आसपास पहुंच चुकी है.
पढ़ें-बीकानेर में सामने आए 64 नए कोरोना के मरीज, देशनोक में लगाया गया 5 दिन का लॉकडाउन