अजमेर.अनलॉक के साथ ही प्रदेश में दुष्कर्म की वारदातें लगभग हर रोज सुनने को मिल रही है. इसी क्रम में जिले के रामगंज थाना क्षेत्र में महिला के घर में घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ और मारपीट का एक मामला सामने आया है. जहां पीड़िता ने इसकी शिकायत रामगंज थाने में दर्ज कराई है.
रामगंज थाना इलाके में महिला के साथ छेड़छाड़ एवं मारपीट पीड़ितों ने बताया कि उसके साथ घर में घुसकर उसके साथ कमरुद्दीन नाम के व्यक्ति और अन्य ने उसके साथ छेड़छाड़ की और दुष्कर्म करने का प्रयास किया. जहां पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और मामले में पुलिस की ओर से जांच की जा रही है.
पढ़ें-डूंगरपुर में शर्मनाक घटना: 13 साल की नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
बता दें कि पीड़िता द्वारा 28 जुलाई को रामगंज थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया था. जिसमें उसने जानकारी देते हुए बताया कि उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया है. जिस पर रामगंज थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. इस दौरान थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 323, धारा 354, धारा 379, धारा 452 एवं धारा 376 में एससी-एसटी के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
रामगंज थाना के हेड कांस्टेबल किशन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों पक्षों की ओर से मुकदमे दर्ज किए गए हैं. जिसमें महेश नायक, करण, अर्जुन, महावीर और कमरुद्दीन के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है. इन पूरे मामले में पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है.