राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में नए साल के सेलिब्रेशन को लेकर क्या कह रहे शहरवासी ?

अजमेर में न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर लोग क्या सोच रहे हैं. इसको लेकर ईटीवी भारत ने आम लोगों और व्यवसाइयों से बात की. लोगों ने कहा कि कोरोना गाइडलाइन के मद्देनजर इस बार नए साल का जश्न नहीं मनाया जाएगा. वहीं, व्यवसाइयों ने कहा कि आयोजनों पर रोक से उनको करोड़ों का नुकसान होगा.

new year celebrations,  ajmer news
न्यू ईयर सेलिब्रेशन

By

Published : Dec 31, 2020, 10:38 PM IST

अजमेर. पूरे देश में कोरोना के चलते 2020 डर के साए में गुजरा. वहीं 2021 का आगाज में खामोशी के साथ होगा. राज्य सरकार की गाइडलाइन के चलते इस बार बड़े आयोजन नहीं हो रहे हैं. हर बार न्यू ईयर धूमधाम से मनाया जाता है. लेकिन इस बार लोग घरों में ही रहकर ही सेलिब्रेट करेंगे.

अजमेर में कैसा होगा न्यू ईयर सेलिब्रेशन

पढ़ें:राजस्थान में स्कूल खोलने को लेकर डोटासरा ने बड़ा बयान दिया है...

लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण एवं हाल ही में ब्रिटेन में आए कोरोना के नए स्ट्रेन के कारण प्रदेशभर में रात्रि कालीन कर्फ्यू लगाया गया था जो कि 30 जनवरी 2021 तक बढ़ा दिया गया है. इसलिए कोविड-19 गाइडलाइन के मद्देनजर कहीं पर भी इस बार नए साल का जश्न नहीं मनाया जाएगा तो वहीं इस बार देश भर में खामोशी के साथ साल 2021 का आगाज होगा. लोगों का कहना है कि वो 2020 को कभी याद नहीं करना चाहेंगे.

अजमेर के इन जगह होते हैं थे आयोजन

अजमेर की भागचंद कोठी, मानसिंह होटल, रमाडा, पुष्कर पैलेस सीटी स्क्वायर मॉल, पैराडाइज्जो, वेस्टिन सहित कई जगहों पर न्यू ईयर के मौके पर बड़े आयोजन होते हैं. जहां इस बार विरानी रहेगी. लोग सोशल डिस्टेंसिंग के साथ 2021 का स्वागत करने के लिए आतुर हैं. उनका कहना है कि पहली बार ऐसा हो रहा है कि नए साल का जश्न नहीं मनाया जा रहा है. वहीं लोग सरकार की गाइडलाइन को भी समझ रहे हैं. लोगों का कहना है कि सरकार ने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए ये फैसला लिया है.

Event से जुड़े लोगों को करोड़ों रुपए का नुकसान

इवेंट संचालक राजेश भार्गव ने बताया कि 31 दिसंबर को अजमेर में कई बड़े आयोजन होते हैं. लेकिन इस बार कोरोना गाइडलाइन के चलते कहीं भी बड़े आयोजन नहीं हो रहे हैं. जिसके चलते इवेंट व्यापारियों को करोड़ों रुपए का नुकसान होगा. अजमेर क्लब के अध्यक्ष डॉ. राजकुमार जयपाल ने बताया कि नए साल के जश्न पर बड़े स्तर पर आयोजन किए जाते हैं. लेकिन इस बार कहीं भी आयोजन नहीं किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details