अजमेर.जिले के पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में नरवर ग्राम पंचायत के लोग मक्खियों से परेशान हैं. ग्रामीणों का कहना है कि उनका खाना-पीना, उठना-बैठना मक्खियों के कारण मुहाल हो गया है. मक्खियों की वजह से गांव में बीमारियां फैल रही हैं.
ग्रामीणों का आरोप है कि नरवर ग्राम पंचायत के आस-पास पोल्ट्री फार्म है. जहां गंदगी की वजह से असंख्य मक्खियां हो गई हैं. ग्रामीणों ने अजमेर जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर से गांव के आस-पास क्षेत्रों से पोल्ट्री फार्म हटाने की मांग की है. नरवर ग्राम पंचायत के समीप मानपुरा के सरपंच सुरेंद्र के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने अजमेर पहुंचकर जिला प्रशासन से गांव उसके आस-पास पोल्ट्री फार्म हटाने की मांग की है.
ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी प्रशासन से कई बार मांग की जा चुकी है, लेकिन प्रशासन उनकी मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि पोल्ट्री फार्म में गंदगी की वजह से असंख्य मक्खियां उत्पन्न हो गई है. यह मक्खियां पूरे गांव में फैल जाती हैं और घरों में घुस कर लोगों को परेशान करती है. महिलाएं घर में खाना नहीं बना पाती है. खुले में बैठकर खाना भी नहीं खा सकते हैं. मक्खियों का इतना प्रकोप है कि लोग चैन से भी नहीं सो सकते.