राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना Hotspot बने 11 जिलों के साथ VC, लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने को लेकर कोई निर्देश नहीं - राजसथान में कोरोना हॉटस्पॉट

राजस्थान में कोरोना हॉटस्पॉट बने सभी जिलों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की गई.अजमेर से इस कॉन्फ्रेंसिंग में संभागीय आयुक्त, अजमेर रेंज आईजी और एडीएम सिटी मौजूद रहें. कॉन्फ्रेंसिंग में कोरोना संदिग्धों को लेकर निर्देश दिए गए.

हॉटस्पॉट जिले के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ,  ajmer corona update, video conference with hotspot district
कोरोना संक्रमण को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

By

Published : Apr 12, 2020, 8:50 PM IST

अजमेर.राजस्थान में कोरोना संक्रमण के बने उन 11 जिलों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की गई, जहां 10 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. इन सभी जिले हॉटस्पॉट बने हुए हैं. वहीं अजमेर में भी यह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग अटल सेवा केंद्र में आयोजित की गई.

कोरोना संक्रमण को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में संभागीय आयुक्त एलएन मीणा, अजमेर रेंज आईजी हवासिंह घुमरिया और एडीएम सिटी विशाल दवे मौजूद रहे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद संभागीय आयुक्त ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से जो भी 11 जिले हॉटस्पॉट बने है, उनके साथ में चर्चा की गई है. वही संभागीय आयुक्त ने बताया कि साथ ही सभी को निर्देश दिए कि जिनको भी होम आइसोलेट किया गया है, क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा.

ये पढ़ें:अजमेर कलेक्टर ने किया कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र का दौरा, लोगों से भी की बातचीत

संभागीय आयुक्त ने बताया कि सरकार की ओर से जो क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. उनमें ही कोरोना संदिग्धों को भी रखा जाएगा. इसके साथ ही लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने के मामले को लेकर संभागीय आयुक्त ने कहा कि अभी तक उच्च स्तर से कोई भी आदेश नहीं आए हैं. आदेश आने के बाद ही सभी को लॉकडाउनन बढ़ाने की सूचना दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details