अजमेर.राजस्थान में कोरोना संक्रमण के बने उन 11 जिलों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की गई, जहां 10 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. इन सभी जिले हॉटस्पॉट बने हुए हैं. वहीं अजमेर में भी यह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग अटल सेवा केंद्र में आयोजित की गई.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में संभागीय आयुक्त एलएन मीणा, अजमेर रेंज आईजी हवासिंह घुमरिया और एडीएम सिटी विशाल दवे मौजूद रहे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद संभागीय आयुक्त ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से जो भी 11 जिले हॉटस्पॉट बने है, उनके साथ में चर्चा की गई है. वही संभागीय आयुक्त ने बताया कि साथ ही सभी को निर्देश दिए कि जिनको भी होम आइसोलेट किया गया है, क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा.