किशनगढ़ (अजमेर). मार्बल सिटी किशनगढ़ के हनुमानगढ़ मेगा हाइवे स्थित रूपनगढ़ क्षेत्र में शनिवार को सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में अचानक आग लग गयी. आग से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जानकारी के अनुसार रूपनगढ़ क्षेत्र के सलेमाबाद हाइवे पर खड़े ट्रेलर में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गयी. अचानक हुई घटना से मौके पर हड़कंप मच गया.
आग लगने से ट्रेलर के डीजल की टंकी और टायर फटने से धमाके की आवाज दूर तक गूंज रही उठी. धमाकों की आवाज से आस पास के क्षेत्र में सनसनी फैली फेल गयी. बता दें कि ट्रेलर चालक ट्रेलर खड़ा कर पास के ढाबे पर खाना खा रहा था, तभी आग की लपटें उठने लगी. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. सूचना पर रूपनगढ थाना पुलिस मौके पर पहुंची.