राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

द बर्निंग ट्रेलरः धू-धू कर जलने लगा सड़क किनारे खड़ा ट्रेलर...VIDEO - अजमेर न्यूज

अजमेर के किशनगढ़ में हनुमानगढ़ मेगा हाइवे स्थित रूपनगढ़ क्षेत्र में एक ट्रेलर में अचानक आग पकड़ ली, जिससे ट्रेलर का केबिन जलकर खाक हो गया. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

अजमेर न्यूज, ajmer news

By

Published : Sep 14, 2019, 7:20 PM IST

किशनगढ़ (अजमेर). मार्बल सिटी किशनगढ़ के हनुमानगढ़ मेगा हाइवे स्थित रूपनगढ़ क्षेत्र में शनिवार को सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में अचानक आग लग गयी. आग से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जानकारी के अनुसार रूपनगढ़ क्षेत्र के सलेमाबाद हाइवे पर खड़े ट्रेलर में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गयी. अचानक हुई घटना से मौके पर हड़कंप मच गया.

ट्रेलर में आग लगने से मची अफरा तफरी

आग लगने से ट्रेलर के डीजल की टंकी और टायर फटने से धमाके की आवाज दूर तक गूंज रही उठी. धमाकों की आवाज से आस पास के क्षेत्र में सनसनी फैली फेल गयी. बता दें कि ट्रेलर चालक ट्रेलर खड़ा कर पास के ढाबे पर खाना खा रहा था, तभी आग की लपटें उठने लगी. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. सूचना पर रूपनगढ थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

यह भी पढ़ें : जोधपुर-ब्यास और जोधपुर-सत्संग किराया स्पेशल रेल सेवा में डिब्बों की बढ़ोतरी

ट्रेलर में लगी आग पर पानी के टेंकरो की सहायता से काबू पाया गया. आग लगने से ट्रेलर की केबिन जलकर खाक हो गयी. रूपनगढ थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details