अजमेर.शहर में लॉकडाउन की वजह से पुलिस चौकन्ना होने की दावा करती है. लेकिन कोरोना काल में भी अपराधों के ग्राफ का बढ़ना पुलिस प्रशासन पर सवालियां निशान खड़ा कर रहा है. शहर में बढ़ रही चोरी की वारदातें पुलिस की गश्त पर प्रश्नचिन्ह लगा रही है. ऐसी ही एक वारदात आदर्श नगर थाना क्षेत्र में सामने आई, जहां चोरों ने मोटर रिपेयरिंग की दुकान को अपना निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दे दिए.
मामले में आदर्श नगर थाने के उप निरीक्षक कन्हैया लाल ने बताया कि वीकेंड कर्फ्यू के दौरान पालरा स्थित मोटर रिपेयरिंग की दुकान को चोरों ने अपना निशाना बनाकर कॉपर के वायर सहित कई महंगे उपकरण चोरी कर लिए. वारदात के बाद दुकान मालिक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
पढ़ें-अजमेर: ड्राइवर की लापरवाही से छतिग्रस्त हुआ ट्रांसफार्मर, सड़क पर गिरे ऑयल को लूटने की मची होड़
पीड़ित दुकानदार मोहर सिंह ने रिपोर्ट में बताया कि वह 2 दिन पहले दुकान बंद करके अपने घर गया हुआ था. तभी रविवार को उन्हें सूचना मिली कि उनकी दुकान का ताला टूटा हुआ है. जब उन्होंने दुकान पर जाकर देखा तो दुकान से तांबे के वायर सहित कई अन्य उपकरण चोरी हो गई थी. उन्होंने इसकी शिकायत आदर्श नगर थाने में दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है.