अजमेर. अलवर गेट थाना इलाके के राजा कोठी स्कूल के समीप कृपाल नगर में एक सूने मकान को चोरों ने इस बार निशाना बनाया है. पीड़ित महिला ने जानकारी देते हुए बताया कि वह घर पर नहीं थी और जब गुरुवार को घर पहुंची तो वह देखकर दंग रह गई. घर के ताले खुले थे, और घर का सामान बिखरा हुआ था. अंदर देखा तो चोर सारा सामान समेट कर ले गए. जिस पर अलवर गेट थाना पुलिस को सूचना दी गई. अलवर गेट थाना पुलिस ने मौके का मुआयना कर शिकायत दर्ज कर लिया.
अजमेर में चोरों का आतंक...सूने मकान से उड़ाई नकदी और सामान - चोरी
अजमेर के अलवर गेट थाना क्षेत्र इलाके में एक बार फिर चोरों ने सूने मकान पर धावा बोला है. शहर में दिनों दिन बढ़ रही चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है. चोर चोरी करने में मस्त है, तो वहीं अजमेर की पुलिस सुस्त नजर आ रही है.
वहीं महिला ने बताया कि लगभग चार से सवा चार लाख की चोरी की वारदात हुई है. इस बार चोरी में हैरान करने वाली बात सामने आई है, कि इस बार चोरों ने नकदी व सोने के साथ-साथ घर का सामान भी बटोर कर ले गए. पीड़िता ने बताया कि चोर घर में रखी गैस की टंकी, एलईडी टीवी, बर्तन, भगोने सहित काफी कुछ सामान वहीं घर में लगे पर्दो में बटोर कर ले गए.शहर में बढ़ रही चोरी पुलिस की सुरक्षा प्रणाली पर सवालिया निशान पैदा करती है. शहर में चल रही गस्त व पुलिस की मुस्तैदी के बाद भी चोर वारदातों को खुलेआम अंजाम दे रहे हैं. लेकिन पुलिस उन पर किसी प्रकार से शिकंजा नहीं कस पा रही है. यह हैरान करने वाली बात है.