अजमेर.शहर में गुरूवार को बदमाशों ने दो महिलाओं के साथ दिनदहाड़े लूट और ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. पहले मामले में बदमाशों ने सुभाष नगर सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने गई वृद्धा को नए कपड़े दिलाने का झांसा देकर उसके हाथ की सोने की चूड़ियां ठग लीं. वहीं, दूसरे मामले में बाइक सवार बदमाश आंगनबाड़ी नंदघर की कार्यकर्ता के हाथ से पर्स छीनकर फरार हो गए. दोनों ही पीड़ितों ने मामले की रिपोर्ट संबंधित थाने में दर्ज करवाई है.
पहला मामला
अजमेर सुभाष नगर सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने गई वृद्धा को नए कपड़े दिलाने का झांसा देकर बदमाश उसके हाथ से सोने की चूड़ियां लुटकर ले गए. पीड़िता खेड़ा निवासी हाजरा बेगम है. पीड़िता ने बताया कि रामगंज फकीरा सुभाष नगर सब्जी मंडी से सब्जी खरीद कर लौट रही थी. जहां सब्जी मंडी गेट पर उसे दो युवक मिलें, जिन्होंने उसे बातों में फंसाकर नए कपड़े का लालच देकर मंडी के बाहर ले गए. जहां उसे बातों में उलझाकर हाथों से करीब ढाई तोला वजनी सोने के दो कड़े उतरवा लिए. जब पीड़ित महिला को ठगी का आभास हुआ तो वह घर पहुंची और अपने बेटे को उसकी जानकारी दी. जहां रामगंज थाना पुलिस ने पीड़िता के पुत्र की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
ये पढ़ें: मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए विभाग पूरी तरह मुस्तैदः डॉ. रघु शर्मा
सीसीटीवी कैमरे में नजर आया ठग