अजमेर. जिले में छात्रसंघ चुनाव 2019 को लेकर सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में मतगणना पुलिस सुरक्षा जाब्ते के बीच कराई जा रही है. बता दें कि पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह और प्रशिक्षु आईपीएस हर्षवर्धन अग्रवाल ने महाविद्यालय के मतगणना स्थल का दौरा किया.
वहीं जिले के पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने मतगणना स्थल का दौरा किया और एसपी ने प्रत्याशियों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों ने मतगणना को लेकर किसी भी तरह की परेशानी को जाहिर नहीं किया. उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए बताया कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में मतगणना को लेकर बेहतरीन व्यवस्था की गई है, जिसके चलते प्रत्याशियों को किसी भी बात को लेकर कोई भी समस्या नहीं है.