अजमेर.छात्र संघ चुनाव 2022 को लेकर एबीवीपी और एनएसयूआई जुटी हुई है. यही वजह है कि प्रत्याशियों के चयन को लेकर दोनों पार्टियां फूंक-फूंक कर कदम रख रही हैं. दरअसल दो साल कोरोना की वजह से छात्र संघ चुनाव नहीं हो पाए थे. इसीलिए इस बार छात्र संघ चुनाव को लेकर एबीवीपी और एनएसयूआई छात्र संगठनों में उत्साह है. एबीवीपी वर्ष 2019-20 के छात्र संघ चुनाव में मिली जीत को दोहराना चाहती है. वहीं एनएसयूआई एमडीएस यूनिवर्सिटी सहित अन्य कॉलेज कैंपस में अपना परचम लहराना चाहती है.
अजमेर में एमडीएस यूनिवर्सिटी (MDS University Ajmer) सहित विभिन्न कॉलेज कैंपस में छात्र संघ चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इसको लेकर सभी कैंपस में संशोधित (student union election) मतदाता सूची चस्पा कर दी गई है. प्रत्याशी 22 अगस्त से नॉमिनेशन दाखिल करेंगे. इससे पहले प्रमुख छात्र संगठन एनएसयूआई और एबीवीपी ने एमडीएस यूनिवर्सिटी सहित विभिन्न कॉलेज में उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. हालांकि उम्मीदवारों की घोषणा करने में दोनों ही छात्र संगठनों के नेताओं को काफी माथापच्ची करनी पड़ रही है.
वर्ष 2019-20 में हुए छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई को मुंह की खानी पड़ी थी. वहीं एमडीएस यूनिवर्सिटी, सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय सहित सभी छोटे-बड़े कॉलेज कैंपस में एबीवीपी ने अपना परचम लहराया था. ऐसे में एबीवीपी छात्र संगठन के सामने अपने जीत को कायम रखना चुनौती है तो वहीं एनएसयूआई के सामने एमडीएस यूनिवर्सिटी सहित अन्य कॉलेजों में अपना वर्चस्व कायम रखना चुनौती बना हुआ है.
पढ़ें. गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय में पहली बार छात्र संघ चुनाव, मतदाता सूची जारी
एमडीएसयू समेत इन कैंपस में होंगे चुनाव :राजस्थान में 26 अगस्त को छात्र संघ चुनाव होने (Student Union election date) हैं. इनमें महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय, सावित्री राजकीय महिला कॉलेज, डीएवी कॉलेज, श्रमजीवी कॉलेज, विधि कॉलेज, राजकीय संस्कृत महाविद्यालय शामिल हैं. इनके अलावा उपखंड क्षेत्रों में नसीराबाद, पुष्कर, केकड़ी, किशनगढ़, ब्यावर में भी राजकीय महाविद्यालयों में चुनाव की तैयारियां जोर शोर से की जा रही है.
इन कैंपस में हुई उम्मीदवारों की घोषणा :एनएसयूआई और एबीवीपी ने छात्र संघ चुनाव के लिए एमडीएस यूनिवर्सिटी सहित विभिन्न कैंपस में अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. एनएसयूआई की बात करें तो एमडीएस यूनिवर्सिटी में बस्तीराम को अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार बनाया है. वहीं एबीवीपी ने महिपाल गोदारा को अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी बनाया है. इधर संभाग के सबसे बड़े सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में एनएसयूआई ने नवीन कोमल को अध्यक्ष पद के लिए टिकट दिया है. वहीं एबीवीपी ने अध्यक्ष पद के लिए सुरेंद्र गुर्जर को टिकट दिया है. साथ ही उपाध्यक्ष पद पर भावना भाटी और महासचिव पद पर कुशाल प्रजापति को उम्मीदवार बनाया है.