राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर की ख्वाजा मॉडल स्कूल में छोटे बच्चों के लिए बनाई गई स्मार्ट क्लास - Khwaja Garib Nawaz University

ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह कमेटी ने ख्वाजा मॉडल स्कूल में छोटे बच्चों के लिए स्मार्ट क्लासेज बनवाई हैं. इस मौके पर अमीन पठान ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में दरगाह कमेटी की ओर से नवाचार किए जा रहे हैं. ख्वाजा गरीब नवाज यूनिवर्सिटी के भवन निर्माण का कार्य भी इस साल से शुरू कराने का प्रयास किया जा रहा है.

दरगाह कमेटी,  ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह कमेटी,  ख्वाजा मॉडल स्कूल,  छोटे बच्चों के लिए स्मार्ट क्लासेज , ख्वाजा गरीब नवाज यूनिवर्सिटी,  अमीन पठान लेटेस्ट न्यूज,  अजमेर न्यूज
ख्वाजा मॉडल स्कूल में छोटे बच्चों के लिए बनाई स्मार्ट क्लास

By

Published : Jun 27, 2020, 5:28 PM IST

अजमेर.ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह कमेटी ने ख्वाजा मॉडल स्कूल में छोटे बच्चों के लिए स्मार्ट क्लासेज बनाई हैं. इस मौके पर दरगाह कमेटी के सदर अमीन पठान और दूसरे सदस्यों ने स्मार्ट क्लॉसेज का उद्घाटन किया. अमीन पठान और कमटी के सदस्यों ने अपने बचपन के दिनों को भी याद किया. पठान ने कहा कि छोटे बच्चों को खेल खेल में तालीम देना इन क्लासेज का मकसद है. वहीं कमेटी स्कूल में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने की दिशा में काम कर रही है.

दरगाह कमेटी के सदर अमीन पठान ने कहा शिक्षा के क्षेत्र में दरगाह कमेटी की ओर से नवाचार किए गए है. इनमें तीन स्मार्ट क्लासेज छोटे बच्चों के लिए बनाई गई है. कमेटी का प्रयास है कि स्कूल में एकेडमिक और शैक्षणिक स्तर को लगातार ऊपर उठाने की कोशिश जारी है. खेल-कूद में स्कूल की परफॉर्मेंस अच्छी है. कमेटी इसको और बेहतर किस तरह से किया जाए इस पर काम कर रही है.

अमीन पठान ने किया क्लासेज का उद्घाटन

पढ़ें:अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरीः राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की 14 भर्तियों का कैलेंडर जारी

अमीन पठान ने कहा कि कोविड-19 कई चुनौतियां लेकर आया है. शिक्षकों की सैलरी, विद्यार्थियों की फीस जैसे कई मुद्दे हैं जिन पर ध्यान देने की जरूरत है. इसके लिए शिक्षकों को भी प्रोत्साहित किया गया है की कमेटी उनके साथ खड़ी है. पठान ने कहा कि शिक्षकों को कहा गया है कि वह विद्यार्थियों पर पूरी मेहनत करें ताकि विद्यार्थी जहां भी जाएं दरगाह कमेटी और ख्वाजा मॉडल स्कूल का नाम रोशन कर सकें.

अमीन पठान तीसरी बार दरगाह कमेटी के सदर बने हैं. ख्वाजा गरीब नवाज यूनिवर्सिटी पठान का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कोविड-19 के चलते यूनिवर्सिटी को लेकर की जा रही प्रक्रिया में व्यवधान आया है. उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी कैंपस के लिए चारदीवारी का निर्माण कार्य चल रहा है. जल्द ही यूनिवर्सिटी भवन के लिए टेंडर का काम भी हो जाएगा. कमेटी का प्रयास है कि यूनिवर्सिटी भवन का निर्माण कार्य इस साल से ही शुरू हो जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details