अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए प्राध्यापक कृषि (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2018 का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. आयोग ने रोल नंबर वाले अभ्यार्थियों की अपनी वेबसाइट पर पात्रता की जांच हेतु विचारीत सूची जारी की है. सूची के साथ ही विभिन्न वर्गों की कटऑफ भी जारी हुई है.
प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा के परिणाम जारी राजस्थान लोक सेवा आयोग ने प्राध्यापक कृषि भर्ती परीक्षा 2018 के पदों के लिए ग्रुप-सी के प्रथम प्रश्न पत्र सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन के लिखित परीक्षा 9 जनवरी 2020 एवं द्वितीय प्रश्न पत्र कृषि की लिखित परीक्षा 10 जनवरी 2020 को आयोजित की थी. आयोग ने मंगलवार को परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है.
परिणाम पर गौर करें तो सामान्य वर्ग की 173.90 ईडब्ल्यूएस 67, एससी 133.45 , एसटी 131.20, ओबीसी 164.82 और एमबीसी वर्ग में 129.20 कट ऑफ रही है. इनमें ईडब्ल्यूएस की सबसे कम कट ऑफ गई है. आयोग की ओर से जारी की गई सूची में चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यार्थियों की अभ्यार्थी सुनिश्चित किए जाने के क्रम में केवल दस्तावेज सत्यापन के उद्देश्य से है, तथा यह चयन सूची वरीयता सूची नहीं है.
पढ़ें-RPSC प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा-2018 की कटऑफ सूची जारी
अंतिम रूप से सफल अभ्यर्थियों की सूची दस्तावेज सत्यापन के बाद जारी की जाएगी. आयोग ने फिलहाल काउंसलिंग की तिथि घोषित नहीं की है. दस्तावेज सत्यापन का कार्य काउंसलिंग के माध्यम से किया जाएगा, इसलिए अभ्यार्थी अपना विस्तृत आवेदन पत्र भरकर काउंसलिंग के समय उपस्थित रहना अनिवार्य होगा.