अजमेर.शहर में चोरियों के वारदात थमने के नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन चोर सूने मकानों को अपना निशाना बना रहे हैं. शहर के क्रिश्चियन गंज थाना इलाके में चोरों ने फिर एक बार फिर दो सूने मकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. चोर सोने-चांदी के जेवर सहित हजारों की नकदी चुराकर फरार हो गए .
दो मकानों का ताला तोड़कर चोरी पीड़ित गिरधारी लाल गुर्जर ने बताया कि, वह किसी काम से अपने गांव में गया हुआ था और उसका चचेरा भाई भी अपनी नौकरी पर गया था. ऐसे में चोर ने दोनों बंद मकान के ताले तोड़ अंदर घुस गए. चोर ने अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर सहित नगदी चुराकर फरार हो गए. पीड़ित ने बताया कि चोरों ने करीब 4 लाख की नकदी और जेवरात की चोरी की है. पीड़ित ने मामले को लेकर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा लिया है. जिस पर पुलिस मामले में जांच कर रही है.
ये पढ़ें:अजमेर: 18 जून से होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं...कोरोना काल में नई गाइडलाइन तय, जानें
गिरधारी गुर्जर ने बताया कि, पंचशील ई-ब्लॉक में अज्ञात चोरों ने दो मकान के एक साथ ताले तोड़कर लाखों की नगदी पर हाथ साफ कर लिया. जब दोनों भाई घर पहुंचे तो ताले टूटे हुए थे. पीड़ितों ने भीतर देखा तो चोरों ने अलमारी तोड़कर उसमें रखे जेवरात और पैसों पर हाथ साफ कर दिया था. साथ ही चोरों ने घर को भी पूरी तरह तहस नहस कर दिया था. पीड़ित ने बताया कि, घर देखकर ऐसा लग रहा था जैसे जल्दबाजी में चोरों ने मकान पर धावा बोला हो. चोरी करते समय सभी सामानों को अस्त-व्यस्त कर दिया था. वहीं क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने पीड़ित गिरधारी गुर्जर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है
एक बार फिर सक्रिय हुए चोर
लॉकडाउन लगने के बाद पिछले 3 महीने से शहर में एक बार फिर चोरी की वारदातें बढ़ने लगी हैं. लॉकडाउन में एक बार फिर से चोर सक्रिय हो चुके हैं. पिछले 3 महीनों अन्य अपराधों के ग्राफ नीचे आए हैं, लेकिन चोरी लूट और ठगी के मामलों में बढ़ोतरी हुई है.