राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में तीन दुकान के टूटे ताले, मोबाइल दुकान से हजारों का माल ले उड़े चोर

अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र में चार दुकानों के ताले तोड़ दिए, लेकिन सेंट्रल लॉक नहीं खोल पाने के चलते तीन दुकानों से कोई माल चोरी नहीं कर पाए. केवल एक मोबाइल की दुकान से हजारों के मोबाइल और नगदी पर हाथ साफ कर फरार हो गए.

ajmer robbbery case, robbery in ajmer, ajmer news, अजमेर लेटेस्ट क्राइम न्यूज, अजमेर में चोरी

By

Published : Nov 25, 2019, 10:16 PM IST

अजमेर. रामगंज थाना क्षेत्र सुभाष नगर इलाके में चोरों ने चार दुकानों को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है और हजारों के मोबाइल और नगदी पर हाथ साफ कर फरार हो गए. पीड़ित दुकानदारों ने इस वारदात को लेकर रामगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

अजमेर की चार दुकानों के एक साथ टूटे ताले

पुलिस ने मौका मुआयना कर तफ्तीश शुरू कर दी है. वहीं पीड़ित दुकानदार का कहना है कि चोरों ने बीती रात एक साथ चार दुकानों पर वारदात के लिए पहुंचे. चोरों ने दो मोबाइल व स्टूडियो के साथ ही एक डेयरी की दुकान के ताले तोड़े, लेकिन कामयाबी एक मोबाइल की दुकान पर ही मिली है. जहां पर सेंट्रल लॉकिंग नहीं थी, चोरों ने सभी दुकान के ताले तोड़े, लेकिन सेंट्रल लॉक नहीं तोड़ पाए.

यह भी पढे़ं- अक्षरधाम अपार्टमेंट: 1 ही मंदिर में 2 बार चोरी, CCTV फुटेज के बाद भी पुलिस के हाथ खाली

मोबाइल की दुकान से चोर हजारों के नए मोबाइल एसेसरी भी लेकर फरार हो गए. चार दुकानों पर हुई वारदात के बाद सुभाष नगर बाजार इलाके में दहशत का माहौल है और उन्होंने जल्द चोरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. वहीं दुकानदारों की मानें तो 1 महीने पहले भी पास में ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. जहां से चोर सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ कर ले गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details