राजस्थान

rajasthan

RPSC RAS ​​Mains 2021: जानिए कब जारी हो सकता है RAS मेन्स परीक्षा का परिणाम

By

Published : Jun 23, 2022, 11:12 AM IST

आरएएस मेन्स 2021 का परीक्षा परिणाम (RAS ​​Mains 2021 Exam result) अगले महीने यानि जुलाई में जारी हो सकता है. बता दें, 988 पदों के लिए 20 और 21 मार्च 2022 को हुए मेन्स एग्जाम में 17 हजार 890 अभ्यर्थी शामिल हुए थे.

Rajasthan Public Service Commission
राजस्थान लोक सेवा आयोग

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) की ओर से आयोजित आरएएस मेंस परीक्षा 2021 के परीक्षा परिणाम (RAS ​​Mains 2021 Exam result) का अभ्यर्थियों को बेसब्री से इंतजार है. आयोग संभवतः अगले महीने यानि जुलाई में परीक्षा परिणाम जारी करेगा. आयोग की ओर से परीक्षा परिणाम को लेकर तैयारी की जा रही है. 988 पदों के लिए 20 और 21 मार्च 2022 को हुए मेन्स एग्जाम में 17 हजार 890 अभ्यर्थी शामिल हुए थे.

आयोग आरएएस मेन्स परीक्षा 2021 के परिणाम की तैयारियों में जुटा हुआ है. परीक्षा परिणाम का अभ्यर्थियों को बेसब्री से इंतजार है तो वहीं आरएएस 2022 (RAS Mains Exam 2022) की भर्ती को लेकर भी चर्चाएं शुरू होने लगी है. जबकि आरएएस भर्ती 2021 की प्रक्रिया अभी पूरी भी नहीं हुई है. बता दें कि आयोग ने 988 पदों के लिए आरएएस भर्ती 2021 की प्रक्रिया शुरू की थी. 20 और 21 मार्च को आयोग ने आरएएस मेंस एग्जाम 2021 का आयोजन प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर किया था.

पढ़ें- CUET UG 2022 Dates Out: जुलाई से अगस्त तक होगी सीयूईटी यूजी परीक्षा, यहां देखें पूरा शेड्यूल

परिणाम जारी होने के बाद साक्षात्कार की प्रक्रिया होगी शुरू- परीक्षा के लिए 20 हजार 371 अभ्यर्थियों को मेंस एग्जाम के लिए सफल घोषित किया गया था. जबकि 17 हजार 890 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए थे. परीक्षा परिणाम जारी होने की संभावना अगले महीने तक जताई रही है. इसके बाद ही साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी.

आरएएस भर्ती 2022 को लेकर भी शुरू हुई चर्चाएं- आरएएस भर्ती 2021 को लेकर भर्तियां प्रक्रिया पूर्ण नहीं हुई वहीं आरएएस भर्ती 2022 को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है. चर्चा है कि 500 से एक हजार पदों के लिए आरएएस भर्ती 2022 होगी. चर्चा यह भी है कि सरकार अपने शेष कार्यकाल में ही आरएएस भर्ती 2022 की प्रक्रिया को पूर्ण करवाने का प्रयास करेगी. फिलहाल, यह चर्चाएं भी है कि आयोग को आरएएस भर्ती 2022 को लेकर सरकार की ओर से अभ्यर्थना नहीं मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details