अजमेर.जिले के के दरगाह क्षेत्र में नशा मुक्ति रैली का आयोजन किया गया. इस दौरान 'नशामुक्त हो अजमेर हमारा' का नारा भी दिया. वहीं इस रैली में सभी धर्मों के लोग मौजूद रहे. साथ ही मदरसे की छात्राएं नशा मुक्ति संदेश लिखी तख्तियां लेकर लोगों को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित किया.
गरीब नवाज मिशन सोसाइटी के अध्यक्ष शेखजादा जुल्फिकार चिश्ती ने बताया कि नशे के खिलाफलोगों को एकजुट करने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन के सहयोग से सभी संस्थाओं को जोड़कर इस रैली का आयोजन किया गया है.
रैली के माध्यम से दिया नशा मुक्ति का संदेश रैली में मौजूद लोगों ने कहा कि अजमेर में पुष्कर देश व विदेश में अलग स्थान रखता है हम सभी को इसका ध्यान रखते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा. सामाजिक सरोकारों को निभाते हुए नशा बेचने वालों और इसका उपयोग करने वाले लोगों को पुलिस प्रशासन की मदद से इस बुराई से दूर करने के प्रयास करने होंगे.
इस रैली में अजमेर विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव डॉ शक्ति सिंह शेखावत ,चित्रकूट धाम के प्रमुख पाठक महाराज, अंजुमन यादगार अध्यक्ष अब्दुल जर्रार चिश्ती, अंजुमन सैयद खान के सहसचिव सैयद मुसववर चिश्ती, उपाध्यक्ष हाजी तौफीक चिश्ती , गंज गुरुद्वारा के प्रधान दिलीप सिंह छाबड़ा ,सिस्टर गीता केरोल , फादर हीरालाल मैसी, जोगिंदर सिंह दुआ ,पुलिस उप अधीक्षक नरेंद्र सिंह ,दरगाह थाना प्रभारी हेमराज सिंह और इंदारा दावातुल हक संस्थान के प्रमुख मौलाना अबुल कासमी सहित कई लोग मौजूद रहे.