अजमेर.उपभोक्ताओं को बिजली के बिल करंट मार रहे है. ऐसे में गहलोत सरकार को घेरने के लिए बीजेपी ने एक हफ्ते तक हल्ला बोल कार्यक्रम शुरू किया है. इसके तहत राजसमंद सांसद और प्रदेश मंत्री दीया कुमारी ने अजमेर में बिजली के बिलों में बेतहाशा बढ़ोतरी के मुद्दे को लेकर प्रेस वार्ता शास्त्री नगर रोड स्थित एक होटल में आयोजित की.
सांसद दीया कुमारी ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौरान लोगों के कारोबार ठप हो गए कई लोग का बेरोजगार को गए है. ऐसे में सरकार ने बिजली के बिलों में राहत देने की बजाय बिलों में बेताशा बढ़ोतरी कर आमजन को परेशानी बढ़ा दी है. बल्कि बिजली के बिलों में पेनल्टी भी लगाई जा रही है.
इतना ही नहीं अब सरकार की मंशा उपभोक्ताओं से सर चार्ज वसूल करने की भी है. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने जनता से कई वादे किए थे उन वादों को कांग्रेस सत्ता में आने के बाद अभी तक पूरा नहीं कर पाई है. किसानों का ऋण माफ नहीं हुआ है. बेरोजगारों को रोजगार भी उपलब्ध सरकार नहीं करवा पा रही है. प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति खराब है.
पढ़ें-दीया कुमारी का 'हल्ला बोल', कहा- गहलोत सरकार ने गरीब के घर में अंधेरा किया
सांसद दीया कुमारी ने कहा कि प्रदेश में कोरोना की रोकथाम को लेकर भी सरकार नाकाम है. गहलोत सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि गोपालन पर सरकार ने शेष लगाया है, लेकिन शेष के पैसे का उपयोग कहीं और किया जा रहा है जबकि उसका उपयोग गोपालन में किया जाना चाहिए. सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान आमजन को कोई राहत नहीं दी है. पेट्रोल डीजल पर सरकार ने वेट बढ़ाया है.