अजमेर. रेलवे भर्ती बोर्ड अजमेर की ओर से आयोजित ग्रुप डी के पदों पर भर्ती के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट प्रथम चरण में हिस्सा लेने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा शुल्क वापस करने की पहली बार पहल की गई है. अजमेर रेलवे भर्ती बोर्ड के इस निर्णय से 12.50 लाख परीक्षार्थियों को परीक्षा शुल्क वापस लौटाया जाएगा. देश में अन्य रेलवे भर्ती बोर्ड में भी यह प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
रेलवे भर्ती बोर्ड अजमेर ने परीक्षा शुल्क के रूप में सामान्य वर्ग के परीक्षार्थियों से 500 और आरक्षित वर्ग के परीक्षार्थियों से 250 रुपये शुल्क लिया था.पहले चरण की परीक्षा में भाग लेने वाले सामान्य वर्ग के परीक्षार्थियों को करीब 400 और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को लगभग पूरा शुल्क वापस किया जाएगा. परीक्षा शुल्क वापसी के बारे में रेलवे भर्ती बोर्ड अजमेर में परीक्षा आवेदन भरवाने के समय ही परीक्षार्थियों को बता दिया था.