अजमेर.जिले में मंगलवार को पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (पीआरओ) की परीक्षा का आयोजन हुआ. 11 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 9 बजे से ही अभ्यर्थी जुटने लगे. परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा जांच के बाद अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया.
पीआरओ परीक्षा शांतिपूर्ण हुई सम्पन्न बता दें कि 26 पदों के लिए 4 हजार 299 के लगभग अभ्यर्थी पंजीकृत थे. परीक्षा का आयोजन सुबह 10 से 12 बजे तक हुआ. जानकारी के मुताबिक 1 हजार 878 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. जबकि 2421 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे. यानि 56.32 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी.
यह भी पढ़ें: कोटा में महाबॉडी बिल्डर्स, लोग बोले - ऐसी बॉडी के आगे तो सिक्स पैक एब्स भी फेल
परीक्षा देकर केंद्र से बाहर आए अभ्यर्थी ने बताया कि प्रश्न पत्र में कोई त्रुटि नहीं आई है. बल्कि प्रश्नपत्र सिलेबस के अनुसार था. अभ्यर्थियों ने बताया कि प्रश्नपत्र सरल था. वहीं एक अन्य अभ्यर्थी ने बताया कि भारतीय संविधान से जुड़े प्रश्न इस बार कम पूछे गए थे. पद कम होने की वजह से प्रतिस्पर्धा भी कड़ी है. बता दें कि साल 2013 में परीक्षा के 6 साल बाद यह परीक्षा का आयोजन हुआ है.