अजमेर.जिला प्राइवेट बस मालिक एसोसिएशन के बैनर तले निजी बस संचालकों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और न्याय की मांग की. निजी बस संचालकों ने कहा कि कोरोना काल में बसों का संचालन बंद है, कहीं से कोई कमाई का साधन नहीं है. इसके बावजूद भी परिवहन अधिकारियों द्वारा निजी बस संचलकों को परेशान किया जा रहा है.
जिला प्राइवेट बस मालिक एसोसिएशन के बैनर तले जिला मुख्यालय को ज्ञापन सौंपा गया जहां लगातार पूर्णा महामारी के बीच बस संचालकों की स्थिति अब स्तिथि हो चुकी है बसों का संचालन पूर्णता बंद है जिसको लेकर लगातार परिवहन अधिकारियों द्वारा बस संचालकों को परेशान किया जा रहा है जिसके विरोध में बुधवार को जिला मुख्यालय के बाहर निजी बस संचालक अपने वाहनों के साथ विरोध प्रदर्शन करेंगे.
प्राइवेट बस एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नवीन सोगानी ने बताया कि COVID-19 के दौरान भी परिवहन अधिकारियों द्वारा भारत सरकार की गाइडलाइन और मोटर वाहन अधिनियम की अनदेखी लगातार की जा रही है.
यह भी पढ़ेंःजालोरः निजी बस ऑपरेटर संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, बसों के टैक्स माफ करने की मांग