राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सड़क सुरक्षा सप्ताहः पुलिस ने स्कूली बच्चों को दी यातायात नियमों की सीख

अजमेर के नसीराबाद में 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय खाटाओली में शनिवार को पुलिस ने स्कूली विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी दी. साथ ही कहा कि विद्यार्थी यातायात नियमों की पालना करे और अपने अभिभावकों और पड़ोसियों को भी यातायात नियमों की पालना करने के लिए प्रेरित कर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए.

Road Safety Week in Ajmer, सड़क सुरक्षा सप्ताह
पुलिस ने स्कूली बच्चों को दी यातायात नियमों की सीख

By

Published : Feb 8, 2020, 7:05 PM IST

नसीराबाद (अजमेर).कस्बे के राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय खाटाओली में शनिवार को 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया. इस दौरान पुलिस ने स्कूली विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी दी. इस मौके पर सिटी थाना एसआई भवानी सिंह, यातायात प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद, हेड कांस्टेबल मनोज, यातायात सिपाही शिव प्रसाद और सिपाही रणजोध सिंह मौजूद रहे.

पुलिस ने स्कूली बच्चों को दी यातायात नियमों की सीख

इस दौरान यातायात प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद ने निरन्तर बढ़ रहे सड़क हादसों पर लगाम लगाने और यातायात नियमों की जानकारी देते हुए स्कूली विद्यार्थियों को बताया की वह यातायात नियमों की पालना करे और अपने अभिभावकों और पड़ोसियों को भी यातायात नियमों की पालना करने के लिए प्रेरित कर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए.

स्कूली बच्चों को उन्होंने कहा कि जब तक बालिग नहीं हो जाए, वह दोपहिया और चोपहिया वाहन नहीं चलाए, अन्यथा उन पर और अभिभावकों के विरुद्ध भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. मोबाईल का प्रयोग वाहन चलाते समय नहीं करने के लिए सभी को प्रेरित करे और हेलमेट का प्रयोग जरुर करे.

कार्यक्रम में एसआई भवानी सिंह ने कहा कि यातायात नियमों की पालना नहीं किए जाने पर वाहन का चालान काट कर आर्थिक रूप से जुर्माना वसूला जाता है. इसलिए यातायात नियमों की पालना कर आर्थिक जुर्माना और हादसों से बचाव किया जा सकता है.

पढ़ेंः स्पेशल: लोगों को 'सुलभ' नहीं शौचालय...एक परिवार ने जमाया डेरा

हेड कांस्टेबल मनोज, यातायात सिपाही शिव प्रसाद और सिपाही रंजोध सिंह सहित सभी ने स्कूली बच्चों को सीख देते हुए कहा कि अधिकतर हादसों का कारण शराब है और इसके कारण हादसे ज्यादा होते है. इसलिए वाहन चालक शराब पीकर नशे में वाहन नहीं चलाए. अगर ऐसे में कोई भी शराब के नशे में धुत्त होकर वाहन चलाता हुआ दिखेगा, तो तत्काल उसकी सुचना पुलिस को दे. जिससे की उसके खिलाफ कार्रवाई हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details