राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर पुलिस लाइन में पुलिस के आला अधिकारियों ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

पुलिस लाइन में सोमवार को शहीद दिवस मनाया गया. ऐसे में अजमेर पुलिस की ओर से शहीद जवानों को गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए बंदूक की सलामी दी गई और शहीदों के नाम पर पुलिस लाइन में पौधरोपण किया गया और उन्हें संरक्षित रखने का संकल्प भी लिया गया.

Police Martyr Day, पुलिस शहीद दिवस

By

Published : Oct 21, 2019, 11:52 PM IST

अजमेर.पुलिस शहीद दिवस के मौके पर सोमवार को अजमेर पुलिस लाइन में शहीद दिवस मनाया गया. इस दौरान अजमेर रेंज आईजी संजीव कुमार नर्जरी, एसपी कुंवर राष्ट्रदीप के साथ जीआरपी एसपी और आला अधिकारी के साथ जवान मौजूद रहे.

नम आंखों से शहीदों को किया नमन

इस खास मौके पर अजमेर पुलिस की ओर से शहीद जवानों को गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए बंदूक की सलामी दी गई. वहीं सभी अधिकारियों ने पुलिस शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र भेंट किया तो वहीं अन्य अधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर सभी को श्रद्धांजलि दी.

अजमेर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि बीते वर्ष जो भी जवान शहीद हुए हैं. उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. इस मौके पर शहीदों के नाम पर पुलिस लाइन में पौधरोपण किया गया और उन्हें संरक्षित रखने का संकल्प भी लिया गया. श्रद्धांजलि के दौरान सभी ने नम आंखों से शहीद जवानों के लिए मौन भी रखा.

पढ़े: PoK में कार्रवाई के बाद पोकरण में थल सेना और वायु सेना के संयुक्त युद्धाभ्यास से थर्राया रेगिस्तान, सीमा पार पहूंची गूंज

इस खास मौके पर पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस जवानों ने भी शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए और नम आंखों से उनको विदाई दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details