राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, तीन महिलाओं समेत 6 गिरफ्तार

अजमेर के अलवर गेट थाना पुलिस ने रविवार को सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 3 महिलाएं और 3 पुरुषों को हिरासत में लिया है. पुलिस के अनुसार वॉटर कैंपर के गोदाम की आड़ में गोरखधंधा चलाया जा रहा था.

ETV bharat Hindi news, ajmer news
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़...

By

Published : Aug 23, 2020, 7:18 PM IST

अजमेर. अलवर गेट थाना पुलिस ने हनुमान नगर इलाके में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 3 महिलाओं और 3 पुरुषों को हिरासत में लिया है. अजमेर दक्षिण उपाधीक्षक मुकेश सोनी के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. कार्रवाई के दौरान अलवर गेट थाना प्रभारी सुनीता गुर्जर और अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे.

सेक्स रैकेट का भंडाफोड़...

पुलिस के अनुसार पिछले कई दिनों से वॉटर कैंपर के गोदाम की आड़ में गोरखधंधा चलाया जा रहा था. जिसका भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने रंगे हाथों 3 महिलाओं सहित 3 पुरुषों को हिरासत में लिया है. वहीं मामले की जानकारी देते हुए अजमेर दक्षिण उपाधीक्षक मुकेश सोनी ने बताया कि पकड़े गए सभी लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है.

मुकेश सोनी ने कहा पकड़े गए लोगों में 1 महिला और पुरुष पिछले 1 साल से साथ रहते थे. वहीं अन्य 2 महिलाएं वेश्यावृत्ति के धंधे में लिप्त पाई गई. इस संबंध में मकान मालिक को भी गिरफ्तार किया गया. जिससे भी पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि मकान मालिक द्वारा विगत लंबे समय से इस तरह का गोरखधंधा चलाया जा रहा था.

पढ़ेंःभीलवाड़ा में देह व्यापार का भंडाफोड़, 5 लोग गिरफ्तार

सात पीपली बालाजी के समीप बने वाटर कैंपर गोदाम में सेक्स रैकेट चल रहा था. जिसकी पुलिस को काफी लंबे समय से सूचनाएं मिल रही थी, लेकिन रविवार को मुखबिर से सूचना मिली की मौके पर कई महिलाएं और पुरष मौजूद हैं. जिसके बाद पुलिस उपाधीक्षक मुकेश सोनी के नेतृत्व में थाना प्रभारी सुनीता गुर्जर सहित गोदाम में दबिश दी गई. जहां 3 महिलाएं व 3 पुरुष मिले जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया है.

4 दिन पहले गुम हुई महिला का कुंए में मिला शव...

अजमेर के अलवर गेट थाना क्षेत्र स्थित नारेली गांव में उस समय सनसनी फैल गई. जब ईट के भट्टे के पास स्थित कुएं में एक महिला का शव तैरता हुआ नजर आया. वहीं सूचना मिलते ही अलवर गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद थानाधिकारी सुनीता गुर्जर ने सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ को मौके पर बुलाकर शव को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details