राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर : फागोत्सव पर चले व्यंग के रस में डूबे बाण, फाग गीतों के रस में डूबे सभी लोग

अजमेर में शुक्रवार को नगर निगम की ओर से फागोत्सव का आयोजन किया गया. इस फागोत्सव में नगर के पार्षद, अधिकारियों और कर्मचारियों ने जमकर आनंद लिया. इस दौरान सभी ने मिलकर नृत्य भी किया.

अजमेर नगम निगम, ajmer news
अजमेर नगम निगम में शुक्रवार को फागोत्सव का हुआ आयोजन

By

Published : Mar 6, 2020, 11:20 PM IST

अजमेर.अजमेर नगम निगम में शुक्रवार को फाग का रंग सिर चढ़कर बोल उठा. परिसर में आयोजित फागोत्सव में नगर के पार्षद, अधिकारियों और कर्मचारियों ने जमकर आनंद लिया. फागोत्सव में जमकर व्यंग्य के बाण चले वहीं गीतों के मधुर रस ने सबको भिगोया. नगर निगम मेयर धर्मेंद्र गहलोत सहित पार्षदों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने फागोत्सव में जमकर नृत्य भी किया.

अजमेर नगम निगम में शुक्रवार को फागोत्सव का हुआ आयोजन

रंगों का त्यौहार होली की सबसे बड़ी खूबी है कि रंगों की मस्ती में लोग अपने गिले शिकवे भूल जाते है. नगर निगम में वर्षों से होली से पहले फागोत्सव मनाने की परंपरा रही है. यही वो दिन है जब पक्ष विपक्ष के पार्षद, अधिकारी और कर्मचारी पुरानी बातों को भूल कर फागोत्सव में प्यार के रंगों से सरोबर हो जाते है. नगर निगम में आयोजित फागोत्सव की मस्ती सभी के सिर चढ़कर बोल रही थी.

बता दें कि फागोत्सव की शुरुआत शुभंकर के उद्घाटन से हुई. 13 फाइलों के भवन निर्माण पत्रावली का मामला नगर निगम को प्रदेश तक चर्चा में ले आया था, इसलिए व्यंग के तौर पर शुभंकर भी उसी विषय को बनाया गया. इसके बाद नगर निगम में शांति के लिए 13 फाइलों के भवन निर्माण फाइलों की प्रतीक के तौर पर गुब्बारे उड़ाए गए. इतना ही नहीं व्यंग के रस में डूबे बाणों का निशाना नगर निगम में चर्चित पार्षदों को दिए जाने वाला लिफाफा प्रकरण भी रहा.

पढ़ें-अजमेर: सोने की नकली चेन देकर महिला से 5 लाख की ठगी, जांच में जुटी पुलिस

फागोत्सव में कई पार्षदों ने मंच पर गीतों के माध्यम से अपनी खराश मिटाई. वहीं फागोत्सव कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने मदारी और जमूरे का मंचन कर उपस्थित लोगों को खूब गुदगुदाया. मंचन फागोत्सव में फाग के गीतों ने सबको भिगोया. नगर निगम मेयर धर्मेंद्र गहलोत ने फाग गीत गाने के साथ ही उपास्थित पार्षदों ने भी जमकर नृत्य किया. नृत्य फागोत्सव की मस्ती में पूरा नगर निगम परिवार रहा, लेकिन आयुक्त चिन्मयी गोपाल ने कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी. मेयर घर्मेन्द्र गहलोत ने बातचीत में कहा कि होली के रंगों से निराशा और मनमुटाव दूर होते है और जीवन मे नई उमंग का संचार होता है. नगर निगम के फागोत्सव में सभी ने एक साथ मिलकर फागोत्सव का आनन्द लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details